एक्टिव मोड में पुलिस- बने-अधबने शस्त्र किये बरामद

एक्टिव मोड में पुलिस- बने-अधबने शस्त्र किये बरामद

मुजफ्फरनगर। विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुजफ्फरनगर पुलिस एक्टिव मोड में नजर आ रही है। चुनाव में यूज करने के लिये अपराधियों द्वारा बनाई जा रही योजनाओं को पुलिस फेल करती नजर आ रही है। आज भी एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में थाना भौराकलां पुलिस ने आरोपी को दबोचकर उसके पास से बने-अधबने हथियार बरामद किये हैं।

विधानसभा सामान्य निर्वाचन -2022 के दृष्टिगत अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना भौराकलां पुलिस द्वारा ग्राम शिकारपुर ईदगाह के पास से अवैध शस्त्र बनाते हुए 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। आरोपी का नाम शाबिर पुत्र शफीक निवासी नया गांव निजामपुर थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर है। पुलिस ने उनके पास से 1 देशी बन्दूक 315 बोर, 1 देशी बन्दूक 12 बोर, 1 मस्कट 12 बोर, 2 तमंचे 12 बोर, 1 तमंचा 315 बोर, 7 अधबने तमंचे, 5 जिन्दा कारतूस (315 व 12 बोर), 1 खोखा कारतूस 12 बोर, 13 नाल लोहे की (315 व 12 बोर), अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण- 03 तमंचे की पत्ती, 01 आरी, 02 आरी ब्लेड, 01 लोहे की प्लेट, 01 छेनी, 01 हथोडी, 04 रेती, 14 सिलिंग कडी के पेंच, 56 पेंच, 12 स्प्रिंग, 01 ड्रिल मशीन, 20 फायरिंग पिन, 01 जम्बूड, 01 रन्डासी, 02 पेचकस, 01 प्लास, 02 बट, 01 रॉड, 01 चाकू, 02 रेगमाल, 04 ड्रिलमशीन की सुंडी, 01 शिकंजा, 09 लोहे की पत्ती, 70 रिपिट, 04 वाशर, 30 पीतल के पेंच, 20 मीटर केबल, 01 टार्च, 01 बल्ब व डोरी आदि बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे कारागार भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top