मास्क न लगाने वालों की पुलिस ने लगाई क्लास

मास्क न लगाने वालों की पुलिस ने लगाई क्लास

मुजफ्फरनगर। चरथावल पुलिस द्वारा क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाकर संदिग्धों की तलाशी ली गई। वहीं पुलिस ने पैदल गश्त कर मास्क न लगाने वाले लोगों की जमकर क्लाॅस लगाई। पुलिस ने कहा कि इस बार सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ रहे हैं, अगली बार भी इस तरह की लापरवाही की, तो सख्त कार्रवाई की जायेगी।

जानकारी के अनुसार एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशों के अनुसरण में चरथावल थानाध्यक्ष योगेन्द्र चौधरी ने पुलिस टीम के साथ देर शाम क्षेत्र में भ्रमण किया। इस दौरान चैकिंग अभियान भी चलाया गया और संदिग्धों की तलाशी ली गई। वहीं कोरोना संक्रमण के मद्देनजर एसओ ने मास्क न लगाने वाले लोगों को सख्त शब्दों में चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। बावजूद इसके लोग लापरवाही दिखा रहे हैं, जो किसी भी हालत में सहीं नहीं है। उन्होंने कहा कि वह इस बार उन लोगों को सिर्फ सख्त चेतावनी देकर छोड़ रहे हैं, जो बिना मास्क लगाये घूम रहे हैं। भविष्य में लापरवाही करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।



Next Story
epmty
epmty
Top