त्योहारों के मद्देनजर पुलिसकर्मियों की छुट्टियां हुई रद्द

त्योहारों के मद्देनजर पुलिसकर्मियों की छुट्टियां हुई रद्द

लखनऊ। शारदीय नवरात्रि सोमवार को शुरु होने के साथ ही उत्तर प्रदेश में त्योहारों का दौर प्रारंभ होने के मद्देनजर राज्य सरकार ने सभी पुलिसकर्मियों की आगामी 31 अक्टूबर तक सभी छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी हैं।

राज्य के पुलिस महानिदेशिक (डीजीपी) देवेन्द्र सिंह चौहान की ओर से सोमवार को जारी आदेश के अनुसार प्रदेश में तैनात सभी श्रेणियों के पुलिसकर्मियों के अवकाश रद्द कर दिये गये है। डीजीपी के आदेश का पालन सुनिश्चित कराने के लिये इसे राज्य में सभी जिला एवं मंडल के आला पुलिस अधिकारियों को भेज दिया गया है।

आदेश में कहा गया है कि दुर्गापूजा, दशहरा, दीपावली और छठ पूजा सहित अन्य त्योहारों को देखते हुए सभी पुलिसकर्मियों के आगामी 31 अक्टूबर तक अवकाश को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाता है। इस आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने की ताकीद करते हुए इसमें कहा गया है कि इस अवधि में जरूरत के मुताबिक विशेष अवकाश दिया जा सकेगा।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top