शातिरों पर पुलिस भारी- अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ 1 गिरफ्तार
हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में थाना हाथरस गेट पुलिस एवं एसओजी टीम ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से भारी मात्रा में बन-अधबने तमंचे सहित अन्य उपकरण बरामद किये हैं। पुलिस ने अपराधी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।
जनपद में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार अवैध शस्त्रों के विरुद्ध चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत थाना हाथरस गेट पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालन की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। छापेमारी के दौरान अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा करते हुए अवैध शस्त्र बनाते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 14 अवैध तमंचे देशी 315 बोर, 4 अधबने तमंचे, भट्टी, ब्लोवर पंखा, निहाई लोहा छोटी, हथौडा छोटा, लोहे का वाक, कटर प्लास लोहा, रेती लकडी का वट, रेती छोटी बडी, लोहे की आरी फर्मा में लगी हुई, आरी के पत्ता, छैनी छोटी बडी, गोल रेती लकडी के टुटे हुए वेटा में, स्प्रिंग के छोटे वडे टुकडा, लोहे की पत्ती के छोटे बडे टुकडा, लकडी की चाप, लोहे के टुकडा आयताकार, लोहे का गोल ठोस टुकडा, लोहे की निहाई बोर बनाने के लिए, लोहे के हैमर, लोहे की गोल रॉड़, छोटी रिंच, लोहे के स्क्रू प्लास्टिक की थैली में, रेगमाल के टुकडा, वोल्ट लोहा, अधबनी तमंचा की वाडी, लकडी का गोल टुकडा, .315 वोर नाल लोहा, 12 बोर नाल का टुकडा, वर्मा लोहा, एक थैले में कोयला, सफेद सुहागा व पीतल की राड़ के टुकडे तीन टांका लगाने हेतु, छेद करने के लिए लोहे की वर्मा व अन्य उपकरण बरामद किये हैं। पुलिस को पूछताछ में अपराधी ने अपना नाम सतीश चन्द्र पुत्र श्रीराम निवासी चैक मौहल्ला कस्वा व थाना पटियाली जनपद कासगंज बताया है। पुलिस ने अपराधी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।
अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ व अपराधी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना हाथरस गेट प्रभारी निरीक्षक जगदीश चन्द्र, एसओजी प्रभारी निरीक्षक मुनीष चन्द्र, उपनिरीक्षक डिप्टी सिंह, रामदास पचैरी, अरुण कुमार, हैड कांस्टेबल संदीप राघव, शीलेश कुमार, कांस्टेबल सचिन कुमार, चेतन राजौरा, जवाहर लाल, जुगेन्द्र सिंह, सोमवीर सिंह, सौरभ चैधरी, रिंकू राजोरा, संजीव कुमार शामिल रहे। पुुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा उनके सराहनीय कार्य व उनके उत्साहवर्धन के लिये 25 हजार रूपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।