बदमाशों पर पुलिस भारी- एनकाउंटर में लंगड़ा हुए बदमाश समेत दो अरेस्ट

बदमाशों पर पुलिस भारी- एनकाउंटर में लंगड़ा हुए बदमाश समेत दो अरेस्ट

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ अभियान चला रही जनपद की थाना बुढ़ाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में बाइक सवार 2 बदमाशों में से 1 को लंगड़ा करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। घायल हुए बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के कब्जे से एक बाइक और अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं।

बृहस्पतिवार को जनपद की थाना बुढ़ाना कोतवाली पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण एवं सीओ बुढाना विनय कुमार गौतम की अगुवाई में चेकिंग अभियान चला रही थी।


इसी दौरान ग्राम नगला के जंगल में बाइक पर सवार होकर आ रहे दो बदमाश दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया गया। लेकिन वह पुलिस पर फायरिंग करते हुए बाइक को मोड़ कर भाग लिये। पीछा कर रही पुलिस पर बदमाशों द्वारा जब निरंतर फायरिंग की गई तो पुलिस ने जवाबी मोर्चा संभालते हुए आत्मरक्षा में गोली चलाई जो एक बदमाश को जा लगी। गोली लगते ही घायल हुआ बदमाश गिर पड़ा, जिससे उसके साथी का धैर्य जवाब दे गया। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दोनों को अरेस्ट कर लिया ।

घायल हुए बदमाश की पहचान भूरा पुत्र यामीन निवासी रसूलपुर दभेडी थाना बुढ़ाना मुजफ्फरनगर हाल निवासी ग्राम हर्रा थाना सरूरपुर मेरठ तथा दूसरे की कलीम पुत्र सलीम निवासी ग्राम हर्रा थाना सरूरपुर मेरठ के रूप में हुई है। मुठभेड़ करने वाली पुलिस टीम में शामिल निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा, उप निरीक्षक सत्येंद्र नागर, उपनिरीक्षक मांगेराम कर्दम, हेड कांस्टेबल सुनील, हेड कांस्टेबल कुलवंत, कांस्टेबल निर्वेश, कांस्टेबल गजेंद्र सिंह ने दोनों बदमाशों के कब्जे से एक बाइक और अवैध शस्त्र बरामद किए हैं। थाने लाकर की गई लिखा पढ़ी में भूरा के खिलाफ जनपद के बुढ़ाना थाने पर तकरीबन दो दर्जन तथा कलीम के खिलाफ आधा दर्जन मुकदमे दर्ज मिले हैं। पुलिस ने घायल हुए बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

Next Story
epmty
epmty
Top