एनकाउंटर में पुलिस बदमाशों पर भारी- पैर में गोली लगने से 3 बदमाश घायल

एनकाउंटर में पुलिस बदमाशों पर भारी- पैर में गोली लगने से 3 बदमाश घायल

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही खतौली पुलिस की चेकिंग के दौरान गाड़ी में सवार बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस पर गोली चलाते हुए भाग रहे बदमाश मुकाबले में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। लंगड़े हुए तीनों बदमाशों को पुलिस ने दबोच कर ट्रीटमेंट के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों के कब्जे से मोबाइल टावरों से चोरी किया गया माल और तमंचे एवं कारतूस बरामद किये गये है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए खतौली पुलिस भैंसी चौकी क्षेत्र में जिस समय चेकिंग कर रही थी, उसी दौरान गांव पलडा जाने वाले रास्ते पर फर्राटा भरती हुई आ रही कार दिखाई दी।

चेकिंग कर रही पुलिस ने जब कर चालक को गाड़ी रोकने का इशारा किया तो उसने गाड़ी की स्पीड बढ़ते हुए मौके से भागना शुरू कर दिया। पीछा कर रही पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। जिसमें बाल बाल बचे पुलिस कर्मियों ने बदमाशों का मुकाबला करते हुए जवाबी कार्यवाही में जब गोली चलाई तो पुलिस की गोली लगने से मेरठ के थाना लोहिया नगर क्षेत्र की जामिया कॉलोनी 100 फुटा रोड का रहने वाला जुनैद पुत्र नसीम, शोएब उर्फ टोनी पुत्र शाहबुद्दीन, तथा मेरठ के लोहिया नगर हुमायूं नगर हापुर रोड का रहने वाला इमरान पुत्र ईब्बन पैर में गोली लगने से जख्मी हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार करते हुए अस्पताल में भर्ती कराया है।

मुठभेड़ के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी यतेंद्र सिंह नागर तथा इंस्पेक्टर उमेश कुमार रोरिया ने मौके पर पहुंचकर मुठभेड़ स्थल का निरीक्षण किया। इंस्पेक्टर ने बताया कि एनकाउंटर में गिरफ्तार किए गए तीनों बदमाश शातिर किस्म के लुटेरे हैं जो गांव देहात में लगे मोबाइल टावर को निशाना बनाते हुए फरार हो जाते हैं। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से चोरी में इस्तेमाल की जाने वाली कार, 315 बोर के तीन तमंचे, चार जिंदा एवं तीन खोखा कारतूस तथा टावर के 12 बैटरे, टावर की दो मशीन, 25 सेल बैट्री टावर बरामद हुए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top