पीड़ित की ठगी गई पूरी रकम पुलिस ने कराई वापस- जताया आभार
शामली। एसपी रामसेवक गौतम के निर्देशन में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सीमा शर्मा और बाबरी थानाध्यक्ष राहुल कादयान ने अपनी टीम के साथ मिलकर साईबर ठगी के शिकार पीडित के 14500/- रुपये वापस कराये। ठगी गई रकम वापस मिलने पर पीड़ित ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।
गौरतलब है कि साइबर थाना जनपद शामली एवं थाना बाबरी पर संचालित साइबर सेल की त्वरित कार्यवाही के चलते आवेदक नरेश कुमार पुत्र रामचन्द्र निवासी ग्राम कुरमाली थाना बाबरी जनपद शामली के खाते से निकाली गयी धनराशि 14500/- रुपये को आवेदक खातें में वापस कराया गया। दिनांक 30.03.2024 को आवेदक नरेश कुमार पुत्र रामचन्द्र निवासी उपरोक्त के खाते से कुल निकाली गयी धनराशि 14500/- रुपये के सम्बन्ध मे आनलाइन शिकायत की गयी ।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम के निर्देशन में साइबर थाना एवं थाना बाबरी पर संचालित साइबर सेल द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए आवेदक के खाते से निकाली गयी धनराशि 14500/- रुपये को आवेदक के खातें में वापस करायी गयी। आवेदक नरेश कुमार पुत्र रामचन्द्र उपरोक्त द्वारा पुलिस अधीक्षक शामली, साइबर सेल थाना बाबरी एवं साइबर थाना जनपद शामली का आभार व्यक्त किया है।