लापता हुए दो बच्चों को 48 घंटों के भीतर खोज कर लाई पुलिस

लापता हुए दो बच्चों को 48 घंटों के भीतर खोज कर लाई पुलिस

मुजफ्फरनगर। लापता हुए दो बच्चों की खोज के लिये दो टीमें लगाई गई, जिन्होंने अथक प्रयास करते हुए उन्हें 48 घंटे के भीतर सकुशल बरामद करते हुए उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस द्वारा परिवार को अपने बच्चे सकुशल मिल जाने पर उन्होंने पुलिस को धन्यवाद कहा।

गौरतलब है कि दिनांक 12.09.2024 को वादी जुबैर आलम पुत्र रशीद निवासी ग्राम सिसौना थाना छपार, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना छपार पुलिस को सूचना दी कि उनका पुत्र जिसकी आयु 07 वर्ष है तथा वादी के दोस्त नूर मौहम्मद का पुत्र जिसकी आयु 11 वर्ष है घर से कही चले गये है तथा वापस नही आये। थाना छपार पुलिस द्वारा उक्त सूचना का तत्काल संज्ञान लेते हुए सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया तथा बच्चों की सकुशल बरामदगी हेतु 2 टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा बच्चों की तलाश हेतु लोगों से पूछताछ की गयी, सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया साथ ही सोशल मीडिया पर व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। पुलिस टीमों द्वारा किये गये अथक प्रयास के बाद दोनों बच्चों को 48 घण्टे के अन्दर ग्राम बझेडी, थानाक्षेत्र नई मण्डी से सकुशल बरामद करते हुए परिजनों के सुपुर्द किया गया। दोनों बच्चे घर से घूमने व खाने-पीने के लिए निकले थे। परिजनों द्वारा थाना छपार पुलिस के त्वरित प्रयास व बच्चों की सकुशल बरामदी पर मुजफ्फरनगर पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी।

Next Story
epmty
epmty
Top