लाखों की कीमत के फोन खोजकर लाई पुलिस- मालिकों के मुखड़ों पर मुस्कान

लाखों की कीमत के फोन खोजकर लाई पुलिस- मालिकों के मुखड़ों पर मुस्कान

मुजफ्फरनगर। डीजीआई रैंक के मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देशन में थाना मंसूरपुर पुलिस ने खोये/गुम हुए 10 स्मर्ट मोबाइल फोन को खोजकर स्वामियों को सुपुर्द किया है। पुलिस द्वारा खोजकर लाये गये मोबाइल फोनों की कीमत एक लाख 85 हजार रूपये बताई जा रही है। खोये हुए मोबाइल फोन पाकर मोबाइल स्वामियों के चेहरे पर मुस्कान नजर आई, जिन्होंने पुलिस को धन्यवाद बोला।

थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा भारत सरकार द्वारा गुम/खोये मोबाइल की रिकवरी हेतु Launch CEIR ( Central Equipment Identity Register) Portal की सहायता से उक्त पोर्टल पर प्राप्त Traceability Details के आधार पर कुल 10 स्मार्ट फोन को प्रदेश के अलग-अलग स्थान से बरामद किया गया। जिनकी कुल अनुमानित कीमत 1,85,000/- रूपये है।

गौरतलब है कि दिनांक 23.03.2025 को थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा खोये/गुम हुए 10 स्मार्ट फोन को उनके वास्तविक स्वामियों के सुपुर्द किया गया। खोये हुए मोबाईल पाकर मोबाइल स्वामियों द्वारा खुशी व्यक्त की गयी। मोबाईल स्वामीयों द्वारा थाना मंसूरपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया गया तथा आम जनमानस द्वारा इस सराहनीय कार्य हेतु पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है।

मोबाइल बरामद करने वाली पुलिस टीम में थाना मंसूरपुर प्रभारी निरीक्षकसुभाष अत्री, कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-बी रवि कुमा, ओमवीर सिंह शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top