गौकशों पर पुलिस पड़ी भारी- मुठभेड़ में चार शातिर गिरफ्तार
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से अपराधियों के सफाई के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक देहात और सीओ सदर के निर्देशन में थाना अध्यक्ष ने पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में अवैध गौमांस के साथ चार शातिर किस्म के अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बदमाशों के कब्जे से एक सेंट्रो कार भी बरामद हुई है जिसे गौ तस्करी में प्रयुक्त किया जा रहा था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की अगुवाई में जनपद से अपराधों का ग्राफ खत्म करने के लिए अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना फतेहपुर पुलिस प्रभारी निरीक्षक की अगुवाई में बीती रात पुलिस कलसिया रोड से गांव भटपुरा जाने वाले रास्ते पर कानून और शांति व्यवस्था के मद्देनजर चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान सेंट्रो कार में सवार होकर आए लोगों को पुलिस द्वारा जांच पड़ताल के लिए रोका गया। लेकिन कार के भीतर बैठे लोगों ने कार के ब्रेक लगाने की बजाय चेकिंग कर रही पुलिस पर फायरिंग करते हुए वहां से भागना शुरू कर दिया। मामला संदिग्ध जानकर पुलिस ने मोर्चा लेते हुए जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ के दौरान चार शातिर किस्म के अपराधियों गांव गंदेवड़ा थाना फतेहपुर निवासी वकील उर्फ छोटा पुत्र नजीर, शाहनवाज पुत्र इरफान व शोएब पुत्र इरफान तथा थाना जनकपुरी क्षेत्र के मोहम्मदपुर गाड़ा निवासी शेरू पुत्र फैजान को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के पास से तलाशी में 130 किलोग्राम गौमांस, 315 बोर के दो देशी तमंचे, दो जिंदा व धोखा दो खोखा कारतूस, लोहे की दो छुरी तथा एक सेंट्रो कार बरामद हुई। पुलिस तीनों शातिर गौ तस्करों को गिरफ्तार करके थाने लाई। जहां की गई लिखा पढ़ी के दौरान पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ जनपद के कई थानों में गौकशी व गौ तस्करी के कई मामले दर्ज मिले। पुलिस ने मुठभेड में गिरफ्तार किये शातिरों को आज अदालत के सम्मुख पेश किया। जहां से चारों को जेल रवाना कर दिया गया।