गौकशों के साथ पुलिस का आमना सामना- एनकांउटर में लंगड़े को लगी गोली

गौकशों के साथ पुलिस का आमना सामना- एनकांउटर में लंगड़े को लगी गोली

मुजफ्फरनगर। काली नदी के पास गौकशों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस और बदमाशों का आमना सामना हुआ। इस एनकाउंटर में एक गौकश गोली लगने से घायल हो गया है। पहले से ही लंगड़े के तौर पर विख्यात गौकश को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर गौकशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना खालापार पुलिस की बीती रात गौकशों के साथ मुठभेड़ हो गई।

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण एवं सहायक पुलिस अधीक्षक व्योम बिंदल की अगुवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार, सब इंस्पेक्टर लोकेश गौतम, सब इंस्पेक्टर मोहित कुमार, हेड कांस्टेबल हाशिम रजा, हेड कांस्टेबल अजय, हेड कांस्टेबल वकार, हेड कांस्टेबल अरविंद, हेड कांस्टेबल शिवओम भाटी, हेड कांस्टेबल अनिल, हेड कांस्टेबल राहुल, हेड कॉन्स्टेबल धीरज मावी, कांस्टेबल जितेंद्र, कांस्टेबल सौरभ एवं कांस्टेबल हरीश कुमार की टीम ने मुखबिर की सूचना पर काली नदी वाले रास्ते पर ईंख के खेत में गौकशों को घेर लिया।


पुलिस को देखते ही गोकशी करने की तैयारी कर रहे गौकशों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। पुलिस ने किसी तरह अपना बचावकर गौकशों को सरेंडर की चेतावनी दी। लेकिन गौकशों पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ और वह गोलियां चलाते रहे।

पुलिस ने गौकशों की फायरिंग रेंज में घुसकर जब फायरिंग की तो एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके तीन साथी अंधेरे और खड़ी फसल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए ।पुलिस ने घायल हुए गोक्ष को दबोच लिया जिसकी पहचान औसाफ उर्फ लंगड़ा पुत्र महफूज निवासी शहीद चौक खालापार के रूप में हुई।

पुलिस ने मौके से दो रास जिंदा गौवंश, गौकशी के उपकरण, 315 बोर का एक तमंचा, एक खोखा तथा दो जिंदा कारतूस एवं बिना नंबर की बाइक बरामद की है।

Next Story
epmty
epmty
Top