कांस्टेबल की आंख फोड़ने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़- एक हुआ लंगड़ा
हरिद्वार। शिवालिक नगर में हुए सिपाही की आंख फोड़ने के मामले में फरार चल रहे आरोपी बदमाशों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। 2 थानों की पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को लंगड़ा कर गिरफ्तार कर लिया है। घायल हुए बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शुक्रवार को जनपद की रानीपुर कोतवाली और बहादराबाद पुलिस की उस समय बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई, जब बहादराबाद में पुलिसकर्मी गंग नहर पटरी पर चेकिंग अभियान चला रहे थे। इस दौरान पुलिस ने बाइक पर आ रहे दो संदिग्ध को रोकने का जब प्रयास किया तो वह जंगल की तरफ भाग खड़े हुए। दोनों बदमाशों के पीछे जब पुलिसकर्मी दौड़े तो उन्होंने हवा में फायर कर दिया। पुलिसकर्मियों ने आला अधिकारियों को मामले की सूचना देते हुए घटना से अवगत कराया। इसी बीच रानीपुर पुलिस को सक्रिय करते हुए बदमाशों की धरपकड़ के लिए भेजा गया। दो थानों की पुलिस ने आला अफसरों की अगुवाई में भागते बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी। इस दौरान बदमाशों ने जब पुलिसकर्मियों पर गोलियां चलाई तो जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में 2 गोलियां लगने से लंगड़ा होकर जमीन पर गिर पड़ा। जिसकी पहचान देशराज के रूप में की गई है, जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस द्वारा 50000 रूपये का इनाम रखा गया था। गिरफ्तार किया गया बदमाश तकरीबन 6 महीने पहले चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों पर गुलेल से हमला करते हुए फरार हो गया था। गुलेल की चपेट में आकर एक सिपाही की आंख में गहरी चोट आ गई थी।