बकरी लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़- दो को चखाया गोली का स्वाद
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देशन में थाना मीरापुर पुलिस ने मुठभेड़ में 10 हजार रूपये के इनामी सहित दो आरोपियों को लंगड़ा कर दबोचा है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के कब्जे से एक बार, अवैध शस्त्र सहित बकरियां बरामद की है।
गौरतलब है कि दिनांक 1 जून 2024 को थाना मीरापुर पुलिस को कार सवार बदमाशों द्वारा भुम्मा रोड के कच्चे रास्ते के किनारे चर रही 3 बकरी चोरी कर भागने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर थाना मीरापुर पुलिस द्वारा तत्काल बकरी चोरी करने वाले बदमाशों को पकड़ने के उद्देश्य से घेराबंदी की गयी तथा बकरी चोरी कर भाग रहे बदमाशों का पीछा किया गया। पुलिस टीम द्वारा कार सवार बदमाशों को कासमपुर-भुम्मा रोड पर घेर लिया गय़ा। बदमाशों द्वारा अपने आप को घिरा देखकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करते हुए कार से उतर कर खेतों में भागने का प्रयास किया गया। बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग में पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाशों पर चेतावनी का कोई असर नही हुआ तथा उनके द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की जाती रही। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुसकर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गयी, जिसमें कार सवार 2 बदमाश घायल हो गये। मीरापुर पुलिस द्वारा घायल बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 01 वैगन आर कार, अवैध शस्त्र तथा 03 रास लूटी गयी बकरी बरामद की गयी। मीरापुर पुलिस द्वारा घायल/गिरफ्तार बदमाशों को जीवनरक्षार्थ चिकित्सा जिला चिकित्सालय भेजा गया है। घायल हुए आरोपियों का नाम रियासत पुत्र इरफान निवासी गहराबाग खालापार थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर और शादाब पुत्र आकिल निवासी मातावाली गली चौकी के पास खालापार थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर है। गिरफ्तार अभियुक्त रियासत उपरोक्त शातिर अपराधी है जिस पर करीब दो दर्जन मुकदमें पंजीकृत हैं तथा 10,000/- रुपये का ईनामी बदमाश है।
गिरफ्तार आरोपियों द्वारा पुलिस को पूछताछ में बताया गया कि उनके द्वारा चोरी/लूट का घटनाओं को अंजाम दिया जाता है तथा चोरी/लूट से प्राप्त रुपयों को आपस में बांट कर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित किया जाता है। हमारे द्वारा दिनांक 26.5.24 को थाना रामराज क्षेत्र से 10 बकरीयों की लूट करने की घटना कारित की गयी थी तथा हमने इसी प्रकार से अन्य थाना क्षेत्र में भी चोरी की घटना को कारित की हैं। आज भी हमने थाना मीरापुर क्षेत्र से 03 बकरी को चोरी किया था परन्तु पुलिस द्वारा हमें मुठभेड़ में पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मीरापुर थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार, निरीक्षक सुनील मिश्रा, उपनिरीक्षक जयप्रकाश गौतम, हरपाल सिंह, प्रशिक्षु उपनिरीक्षक संदीप कुमार, विनीत कुमार, हैड कांस्टेबल कालूराम, जितेन्द्र कुमार, कांस्टेबल सचिन कुमार, अऱविन्द कुमार और नवीन कुमार शामिल रहे।