पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़- पैर में गोली लगने से तीन बदमाश लंगड़े
मुजफ्फरनगर। नौकर के रूप में किसी के यहां कार्य करते हुए उसका माल समेटकर फरार हो जाने वाले बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुकाबला करते हुए पैर में गोली लगने से 25- 25 हजार रुपए के इनामी तीन बदमाश घायल हो गए हैं। पुलिस ने जख्मी हुए बदमाशों को ट्रीटमेंट के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूट की वारदात के दौरान समेटी गई ज्वेलरी समेत 300000 रुपए बरामद किए हैं। पुलिस मुठभेड़ में जख्मी कर गिरफ्तार किए गए तीनों बदमाश नेपाल के रहने वाले हैं।
शुक्रवार को एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया है की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना नई मंडी कोतवाली पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश ए टू ज रोड पर किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे हैं ।
सूचना प्राप्त होते ही पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाना शुरु कर दिया। थाना नई मण्डी प्रभारी निरीक्षक बबलू सिहं वर्मा की अगुवाई में जब उ0नि0 अनिल तोमर, उ0नि0 तपन जयन्त, है0का0 तेजवीर सिहं, का0 2291 कुलदीप कुमार, का0 सुभाष सागर, का0 देवेन्द्र सैनी की टीम ए-टू-जेड रोड पर चेंकिग कर रही थी तभी 01 मोटरसाइकिल पर सवार 03 व्यक्ति आते दिखाई दिए। जिन्हें पुलिस टीम द्वारा चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया।
परन्तु मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल लिंक रोड की तरफ लेकर तरफ भागने लगे। बदमाश होने का शक होने पर पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया। मोटर साईकिल सवार बदमाशों की मोटरसाइकिल अनियन्त्रित होकर गिर गई तथा पुलिस टीम द्वारा खुद को घिरता देख बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए भागने लगे।
बदमाशों की फायरिंग से पुलिस टीम बाल-बाल बची । पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी, परन्तु बदमाशों पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं पड़ा तथा वह लगातार पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते रहे।
पुलिस टीम द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुस कर आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी, जिसमें तीनों बदमाश घायल हो गये।
एसपी सिटी ने बताया है कि गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सुनील खडगा पुत्र वीर बहादुर खडगा निवासी पौणेश थाना चौनपुर जिला बजांग नेपाल, प्रताप खडगा पुत्र जीवन खडगा निवासी पौणेश थाना चौनपुर जिला बजांग नेपाल तथा अंकित जोशी उर्फ सबिन पुत्र शिवराज जोशी निवासी ग्राम धामले थाना चौनपुर जिला बजांग नेपाल के रुप में हुई है।
एसपी सिटी ने बताया है कि घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण 25-25 हजार रूपये के ईनामी/वांछित अभियुक्तगण है जिनके कब्जे से 03 लाख रूपये नगद, आभूषण, फर्जी आईडी कार्ड, 01 बिना नम्बर प्लेट की मोटर साईकिल व अवैध शस्त्र बरामद किए गए है।
एसपी सिटी में बताया है कि एनकाउंटर में लंगड़ा कर गिरफ्तार किए गए अभियुक्त सुनील खडगा द्वारा प्रारम्भिक पूछताछ के दौरान बताया कि हम नौकर बनकर लोगों के घर मे काम करते है तथा मौका देखकर नगदी व आभूषण आदि कीमती सामान चोरी कर लेते है और उसे नेपाल में अपने घर जाकर दे आते है।
आरोपी ने बताया है कि मैं नीरज जैन पुत्र लल्लू निवासी बकील रोड नीयर मेहता क्लब थाना नई मण्डी के यहां नौकर बनकर काम करता था तथा दिनांक 24.02.2024 को मैने नीरज उपरोक्त के यहां अपने साथियों के साथ नगदी व आभूषण चोरी किए थे। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण को उपचार हेतु अस्पताल भेज अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।