पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़- चार को किया लंगड़ा- कप्तान ने...
शामली। पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम के निर्देशन में थाना झिंझाना पुलिस व एसओजी टीम शामली की संयुक्त कार्यवाही में थाना क्षेत्रान्तर्गत 2 स्थानों पर हुयी पुलिस मुठभेड़ में 4 गौ-तस्कर घायल/गिरफ्तार, कब्जे से 4 अवैध तमंचा व कारतूस, गौवंश एवं घटना में प्रयुक्त पिकअप व सैन्ट्रो कार, पशु कटान के उपकरण व नकदी बरामद की। गुडवर्क करने वाली पुलिस टीम को एसपी राम सेवक गौतम द्वारा 25,000/- रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।
ज्ञात हो कि दिनांक 24.11.2024 को इकबाल अहमद पुत्र अब्दुल वहीद निवासी मौहल्ला तलाही कस्बा व थाना झिंझाना जनपद शामली ने अज्ञात चोरों के विरुद्द मध्य रात्रि में उनके घर से 01 भैंस व 01 कटिया चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना झिंझाना पर तहरीर दी थी । दाखिला तहरीर के आधार पर थाना झिंझाना पर मु0अ0सं0 486/2024 धारा 331(4),305(ए) भारतीय न्याय संहिता 2023 पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना झिंझाना को निर्देशित किया गया था । थाना झिंझाना पुलिस द्वारा चोरी किये गये पशुओं की तलाश की जा रही थी।
इसी क्रम में आज दिनांक 26.12.2024 को पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम के आदेशानुसार गौकशी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी झिंझाना के कुशल पर्यवेक्षण में थाना झिंझाना पुलिस ने पशु चोरी के मामले में वांछित चल रहे 04 गौ-तस्करों में से 02 गौ-तस्कर 1.सादाब पुत्र हनीफ निवासी इस्लामनगर गली नं0 4 थाना कोतवाली गाजियाबाद जनपद गाजियाबाद 2.इमरान पुत्र नूर निवासी श्यामनगर गलीं0 5 थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ को ग्राम ऊदपुर के जंगल बंधे की पटरी से एवं 3.मुकर्रम पुत्र मुनव्वर निवासी बल्ला माजरा थाना झिंझाना जनपद शामली 4.सावेज पुत्र इलियास निवासी बढी माजरा थाना गंगोह जनपद सहारनपुर को ग्राम भडी का जंगल बंधा की पटरी से पुलिस मुठभेड के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में घायल/गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । पुलिस मुठभेड में 02 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं । पुलिस मुठभेड में घायल चारों अभियुक्तगण सादाब पुत्र हनीफ निवासी इस्लामनगर गली नं0 4 थाना कोतवाली गाजियाबाद जनपद गाजियाबाद, इमरान पुत्र नूर निवासी श्यामनगर गलीं0 5 थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ, मुकर्रम पुत्र मुनव्वर निवासी बल्ला माजरा थाना झिंझाना जनपद शामली और सावेज पुत्र इलियास निवासी बढी माजरा थाना गंगोह जनपद सहारनपुर को उपचार हेतु सीएचसी ऊन भेजा गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध 04 तमंचा 315 बोर मय 04 खोखा व 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं घटना में प्रयुक्त पिकअप व सैन्ट्रो कार, पशु कटान के उपकरण, नकदी एवं 01 गौवंश को बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । घायल/गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है। घायल अभियुक्तगण को बाद उपचार सक्षम न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा जा रहा है।