पुलिस मुठभेड़ दो पुलिसकर्मियों समेत पांच घायल
बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत जिला पुलिस ने खेकड़ा क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश घायल हो गये, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गये।
शातिर लुटेरो द्वारा कार लूटने की घटना के बाद @baghpatpolice द्वारा कार्यवाही मे ढाई घंटे की मुठभेड मे टियर गैस सैलिग,ग्रेनेड लाविंग,काम्बिग,के बाद 03 लूटरे घायल/गिरफ्तार, कब्जे से लूटी हुई कार व अवैध असलाह की बरामदगी के संबंध में पुलिस अधीक्षक बागपत द्वारा दी गई बाइट।
— Baghpat Police (@baghpatpolice) February 11, २०२१
@Uppolice pic.twitter.com/W9GHBZbdzz
पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कल देर शाम सूचना पर कोतवाली, खेकड़ा और चाॅदीनगर पुलिस की टीम ने संयुक्त रुप से कार लूट की सूचना पर चेकिंग के दौरान बदमाशों की घेराबन्दी की गयी तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसमें मुख्य आरक्षी गविन्द्र व आरक्षी रवीन्द्र घायल हो गये। पुलिस द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ कार्रवाई में तीन लुटेरे गाजियाबाद निवासी रितेश और गौरव के अलावा शुभानपुर निवासी पुनीत घायल हो गया, जिन्हेें गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से लूटी गयी कार, पिस्टल, दो तमंचे और कारतूस बरामद किये। सभी घायलो अस्पताल भेज दिया गया है।