चैन लूट की घटना का पुलिस ने 12 घण्टे में किया खुलासा - अरेस्ट
मुज़फ्फरनगर। थाना कोतवाली नगर टीम के द्वारा लूट की घटना का अनावरण कर एक शातिर लुटेरे को मय लूटी गयी एक अदद चैन व नाजायज चाकू व मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है । शहर कोतवाल महावीर सिंह चौहान की टीम ने मुकदमा दर्ज होने के 12 घंटे बाद ही इस लूट की घटना का खुलासा कर दिया गया है।
बता दे कि दिनांक 26.02.23 को अभिषेक गौतम पुत्र नरेश कुमार निवासी मकान नंबर 748 रामपुरी मु0नगर द्वारा दिनांक 24.02.23 को एक बाइक सवार द्वारा सहारनपुर बस स्टेण्ड के पास से एक बुजुर्ग महिला के गले से झपट्टा मारकर सोने की चैन लूट ले जाने के सम्बन्ध मे शिकायत दर्ज करायी है । जिसके सम्बन्ध मे थाना कोतवाली पर लूट का मुकदमा पंजीकृत किया गया । घटना के अनावरण व बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय के निकट पर्यवेक्षण मे तथा सहायक पुलिस अधीक्षक नगर / क्षेत्राधिकारी नगर आयुष विक्रम सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 12 घण्टे के अन्दर अभियोग का अनावरण करते हुए दिनांक 26.02.23 को शेरपुर चुंगी रूडकी रोड से शातिर अभियुक्त कुलदीप पुत्र बीरबल निवासी रघुनाथपुर थाना मंडावर जिला बिजनौर को मय घटना मे प्रयुक्त स्पलेण्डर मोटरसाईकिल बिना नम्बर व लूटी गयी चैन व एक नाजायज चाकू सहित गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरूद्ध उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न थानो मे आधा दर्जन से अधिक लूट व चोरी के अभियोग पंजीकृत है । गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि दिनांक 24.02.23 को मैं रूडकी रोड पर अपने ट्रेक्टर को ठीक करा रहा था , जिसमे 02 घण्टे का समय लगता । इसी बीच मुझे एक आसान टार्गेट मिला और मैने अकेले जाती बुजुर्ग महिला के गले से चैन लूट ली । जिसे मैं आज शहर मे बेचने के लिये आ रहा था कि पुलिस ने मुझे पकड लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध हरिद्वार जनपद के विभिन्न थानों में कई लूट के मुक़दमे दर्ज है।
लुटेरे को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक जितेन्द्र सिंह , हेड कांस्टेबल अशोक खारी, रोहताश सिंह, अनिल कुमार,कांस्टेबल सचिन कुमार,रविन्द्र सिंह मुख्य रूप से शामिल रहे।
रिपोर्ट द्वारा - स्नेहा शर्मा -उप संपादक