पीतल का मजा चखाते हुए पुलिस ने दो चोरों का किया हाफ एनकाउंटर

पीतल का मजा चखाते हुए पुलिस ने दो चोरों का किया हाफ एनकाउंटर

मुजफ्फरनगर। थाना शाहपुर पुलिस ने पुलिस मुठभेढ में 02 अभियुक्तगण को किया गया घायलवस्था में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके कब्जे व निशानदेही से चोरी की 01 मोटर साइकिल, 01 कार व 01 छोटा हाथी तथा अवैध शस्त्र बरामद किये है।


गौरतलब है कि जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी बुढाना गजेन्द्रपाल सिंह के निकट पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष शाहपुर दीपक चौधरी के नेतृत्व में दिनांक 18.02.2025 को थाना शाहपुर पुलिस की स्वाति हास्पिटल के समाने बरवाले जाने वाले रास्ते पर बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 02 शातिर अभियुक्तगण शोएब पुत्र यामीन निवासी ग्राम रटोल थाना खेकडा जनपद बागपत, अब्दुल रहमान पुत्र आस मो0 निवासी मौ0 देसराज कस्बा व थाना कोतवाली बागपत जनपद बागपत को घायलवस्था में गिरफ्तार किया गया ।

अभियुक्तगण के कब्जे व निशादेही से चोरी की 01 होण्डा साईन मोटर साईकिल न0- DL 8 SBK 6281 (चोरी की), 01 छोटा हाथी न0- UP 12 T 6670 (चोरी का), 01 होण्डा सिटी कार न0- DL 3 CAK 6208 (चोरी की), 02 तमंचे मय 02 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए है । घायल / गिरफ्तार अभियुक्तगण को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । इन बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर गजेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र श्योराण , हैड कॉन्स्टेबल प्रेमचन्द शर्मा , कॉन्स्टेबल शिवम यादव, रितिक कुमार , विनय कुमार थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top