लूट की वारदात को करने वाले दो बदमाशों का पुलिस ने किया हाफ एनकाउंटर

लूट की वारदात को करने वाले दो बदमाशों का पुलिस ने किया हाफ एनकाउंटर

मुजफ्फरनगर। मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति से नगदी रखे बैग को लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने हाफ एनकाउंटर के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है ।

गौरतलब है कि 6 फरवरी 2025 को मुजफ्फरनगर की शहर कोतवाली के शिव चौक के पास मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था । बताया जाता है कि बदमाश जिस बैग को छीन कर भागे थे उसमें वादी के पैसे और पैन कार्ड रखे हुए थे। लूट की घटना के बाद मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली के थाना प्रभारी अक्षय शर्मा और उनकी पुलिस टीम लगातार घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी ।


पुलिस के मुताबिक बीती रात थाना कोतवाली नगर इलाके के नियाजुपुरा - चरथावल मार्ग पर चेकिंग कर रही थी तभी दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आते हुए दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगे और भागते-भागते पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें शाहबाज पुत्र जहीर निवासी थाना देहली गेट मेरठ, हाल निवासी गैस गोदाम के पास बुढ़ाना रोड खतौली व फरमान पुत्र जलालुद्दीन निवासी कब्रिस्तान वाली गली, ब्रह्मपुरी जनपद मेरठ हाल निवासी दरोगा की कोठी के पास थाना खालापार जनपद मुजफ्फरनगर को हाफ एनकाउंटर के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने उनके कब्जे से दो अवैध तमंचा 315 बोर , दो जिंदा व खोखा कारतूस 315 बोर , एक बिना नंबर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, 39,800 रूपये नगद भी बरामद किए है। दोनों बदमाशों का खिलाफ विभिन्न स्थानों में मुकदमे पंजीकृत हैं । इन लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों बदमाशों को हाफ एनकाउंटर में गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी अक्षय शर्मा , सब इंस्पेक्टर मोहित कुमार, जय शर्मा, धीरेंद्र प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल मनवीर सिंह, कांस्टेबल संदीप कुमार, मोहित कुमार, गगन कुमार, राहुल कुमार व रवि कुमार शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top