वाहन चोरों पर पुलिस का शिकंजा-तीन बदमाश गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की ओर से वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए दिए गए निर्देशों के तहत चेकिंग अभियान चला रही खतौली कोतवाली पुलिस ने 3 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से विभिन्न स्थानों से चोरी की गई पांच बाईके बरामद की गई है।
जनपद की खतौली पुल कानून और शांति व्यवस्था के मद्देनजर नगर के जीटी रोड पर गंगनहर के समीप स्थित अलकनंदा नहर पुल पर चेंकिग अभियान चला रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आते हुए तीन युवक दिखाई दिए। पुलिस ने उनकी गतिविधियों को अधिक जान कर उन्हे जांच पड़ताल के लिए रोका। युवक अपने पास मौके पर मौजूद बाइक के कागज नहीं दिखा सके। जिसके चलते पुलिस को बाईक चोरी की होने का शक हो गया। जिसके चलते पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया था। कोतवाली लाकर कडाई के साथ की गई पुछताछ में युवको के पास मौजूद बाईक चोरी की निकली। पुलिस द्वारा जब ओर सख्ती दिखाते बदमाशों के साथ पूछताछ की तो तीनों शातिर वाहन चोर निकले। पूछताछ के दौरान बदमाशों ने अपने नाम ग्राम व थाना रतनपुरी स्थित आश्रम के सामने निवासी आदेश पुत्र सीताराम, खतौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चित्तौड़ा निवासी रवि पुत्र सहेंद्र सिंह तथा खतौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जसौला निवासी शाहबाज पुत्र बाबू बताएं।
पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर विभिन्न कंपनियों की बिना नंबर प्लेट लगी पांच बाईके बरामद हुई जो विभिन्न स्थानों से चोरी की गई थी। पुलिस ने जब पकडे गये बदमाशों की आपराधिक कुंडली खंगाली तो तीनों के खिलाफ जनपद मुजफ्फरनगर और राजधानी दिल्ली में वाहन चोरी के विभिन्न मामले दर्ज मिले। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए तीनों शातिर बदमाशों को जेल भेज दिया है।