ड्रग्स माफिया तस्लीम पर पुलिस का शिकंजा- अवैध दुकानें की सीज
मेरठ। अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स माफिया की तकरीबन दो करोड़ रूपये से अधिक कीमत की अवैध संपत्ति को पुलिस ने जब्त करते हुए ड्रग्स का अवैध कारोबार करने वाले तस्लीम की तीन दुकानों को सीज कर दिया है। ड्रग्स माफिया के खिलाफ की गई इस बड़ी कार्यवाही से आपराधिक तरीके से धन संपत्ति इकट्ठा करने में लगे लोगों में हड़कंप मच गया है।
शनिवार को पुलिस द्वारा ड्रग्स माफिया के खिलाफ की गई बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत तकरीबन 2 करोड़ रुपए से भी अधिक कीमत की अवैध संपत्ति जब्त कर लिया गया है। अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स माफिया तस्लीम की मेरठ पुलिस ने मेहताब में बनी तीन दुकानों को तीज कर दिया है। इससे पहले भी पुलिस अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स माफिया की तकरीबन तीन करोड़ रुपए की संपत्ति तीज कर चुकी है। आज की गई कार्यवाही को मिलाकर ड्रग्स माफिया की तकरीबन पांच करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति को पुलिस द्वारा अभी तक सीज किया जा चुका है।
एएसपी कैंट चंद्रकांत मीणा आज भारी पुलिस बल के साथ महानगर के मेहताब इलाके में पहुंचे। जहां पुलिस द्वारा ड्रग्स माफिया तस्लीम की दुकानों पर 14 ए के तहत कुर्की की कार्यवाही की गई।
एएसपी ने बताया है कि अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स माफिया तस्लीम के खिलाफ रेलवे रोड थाने में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज है, उसी के अंतर्गत ड्रग माफिया की तीन दुकानों की कुर्की की जा रही है। उन्होंने जब्त की गई दोनों दुकानों की कीमत दो करोड रूपये से भी अधिक होना बताई है।