पुलिस का साइबर ठगों पर शिकंजा- दो आरोपियों को दबोचा

हापुड़। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
जनपदीय साइबर सैल व थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने भोले-भाले लोगों को फोन कॉल करके स्वयं को परिचित/रिश्तेदार बताकर उनको फोन-पे, पेटीएम, गूगल-पे इत्यादि का लिंक मोबाइल पर भेजकर धोखाधडी से रुपये निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 02 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 3300/- नकदी, 01 एटीएम कार्ड, एक एप्पल आईफोन सहित 04 मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त लग्जरी कार बरामद की है। गिरफ्तार अभियुक्तगण विभिन्न जनपदों/राज्यों में घूम-फिरकर लोगों की दुकानों या अन्य जगह लिखे मोबाइल नम्बर नोट कर लेते थे और फिर उस नम्बर की सीरीज पर भोले-भाले लोगों कॉल कर अपनी बातों में फंसाकर उधार के पैसे बताकर कुछ रूपये उनके खाते में डालते थे और फिर दोबारा से उनको मीठी-मीठी बातों में फंसाकर उनके पास लिंक भेजकर धोखे से उनका गोपनीय यूपीआई पिन डलवाकर फर्जी खातों के माध्यम से धनराशि ट्रांसफर कर निकाल लेते थे।