बदमाश को नहीं संभाल पाई पुलिस- अभिरक्षा से हुआ फरार- दो सस्पेंड

बदमाश को नहीं संभाल पाई पुलिस- अभिरक्षा से हुआ फरार- दो सस्पेंड

संभल। अदालत से मिली रिमांड के बाद बदमाश उस समय पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया जब उसे कार में बिठाकर जेल ले जाया जा रहा था। पुलिस अभिरक्षा से बदमाश के फरार होते ही विभाग में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। घंटों की दौड़ धूप के बाद फरार हुए बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक ने इस सिलसिले में लापरवाही बरतने के आरोप में दो सिपाहियों को सस्पेंड करने का फरमान सुना दिया है।

दरअसल जनपद संभल की बहजोई थाना पुलिस ने धनारी के रहने वाले अमर सिंह पासी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था। बुधवार को अदालत से मिले रिमांड के बाद बुधवार को शाम सिपाही बदमाश को कार में लेकर जेल में जा रहे थे। मुरादाबाद के बिलारी थाना इलाके में पहुंचते ही अमर सिंह पासी ने दो सिपाहियों को धक्का दिया और मौके से फरार हो गया। बदमाश के फरार होते ही मुरादाबाद और संभल पुलिस में हड़कंप मच गया। अफसर पुलिसकर्मियों के साथ फरार हुए बदमाश की तलाश में दौड़ पड़े। संभल जिले में पुलिस द्वारा चारों तरफ से नाकेबंदी कर ली गई। मुरादाबाद भी पुलिस फरार हुए बदमाश की तलाश में जुट गई। बुधवार की देर रात काफी दौड़-धूप के बाद दोनों जिलों की पुलिस ने फरार हुए बदमाश को आखिरकार दबोच लिया। बदमाश को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस की जान में जान वापस लौट सकी है। एसपी चक्रेश मिश्रा ने बदमाश के फरार होने के मामले में दो सिपाहियों को लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top