लापरवाही पर पुलिस कमिश्नर की गाज- दो चौकी इंचार्ज सस्पेंड
वाराणसी। पुलिस अफसरों व कर्मचारियों द्वारा लापरवाही बरतने के मामलों पर गहरी चिंता जताते हुए पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने लापरवाही बरतने वाले दरोगाओ के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए संकट मोचन चौकी इंचार्ज अमित शुक्ला एवं तेलियाबाग चौकी इंचार्ज जगदीश राम सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा दो चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर किए गए हैं।
बुधवार को पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने चौकी प्रभारियों के साथ बैठक करते हुए दो टूक चेतावनी दी और कहा कि काम के प्रति लापरवाही बरतने तथा सही तरीके से काम नहीं करने वाले चौकी प्रभारी कार्यवाही के लिए तैयार रहें। उन्होंने वाहन चोरी के मामलों के खिलाफ अभियान चलाकर वाहन चोरों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा है कि चोरी हुए वाहनों की बरामदगी हर हाल में होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि मादक पदार्थ एवं अवैध शराब की खरीद तथा बिक्री में लगे लोगों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए इलाके में प्रभावी चेकिंग अभियान चलाने की आवश्यक कार्यवाही करें।
पुलिस कमिश्नर ने कामकाज के प्रति लापरवाही बरतने के मामले में कार्यवाही करते हुए संकट मोचन चौकी इंचार्ज अमित शुक्ला तथा तेलियाबाग चौकी इंचार्ज जगदीश राम को सस्पेंड कर दिया है। इनके अलावा अर्दली बाजार चौकी इंचार्ज तरुण कश्यप तथा आईजीआरएस प्रभारी राहुल यादव को उन्होंने लाइन हाजिर किए जाने का फरमान सुनाया है।