POLICE ने कसा बाईकर्स गैंग पर शिकंजा- 4 बदमाश दबोचे

POLICE ने कसा बाईकर्स गैंग पर शिकंजा- 4 बदमाश दबोचे

फिरोजाबाद। हाईवे एवं लिंक मार्गों पर सक्रिय रहते हुए राहगीरों से लूटपाट करने वाले बाईकर्स गैंग के 4 सदस्यों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जें से विभिन्न स्थानों से लूटे गये मोबाइल व अन्य सामान बरामद हुआ है। पकड़े गये बदमाश इतने शातिर हैं कि सीसीटीवी कैमरे से बचने की काबिलियत रखने के साथ वे लूटपाट में बाधक बनने पर फायरिंग भी कर देते थे।

एसएसपी अजय कुमार ने जिला मुख्यालय पर हुई प्रेसवार्ता में बताया कि जनपद के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र में हाईवे एवं लिंक मार्गों पर राहगीरों के साथ लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले बाईकर्स गैंग के 4 सदस्यों को पुलिस और एसओेजी टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर कांशीराम काॅलोनी के सामने असुआ जाने वाले रास्ते पर चैकिंग अभियान चलाते हुए कब्रिस्तान के किनारे खड़े पाया, जब पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो उन्होंने फायरिंग कर दी। पुलिस ने तुरंत ही मोर्चा संभालते हुए आवश्यक बल प्रयोग करते हुए उन चारों को गिरफ्तार कर लिया, जब उनकी तलाशी ली गई तो विभिन्न स्थानों से लूटे गये भिन्न-भिन्न कंपनियों के 9 मोबाइल फोन, अवैध तमंचा मय खोखा कारतूस बरामद हुए।


उन्होंने बताया कि पूछताछ किये जाने पर पकड़े गये बदमाशों ने अपने नाम थाना बसई मौ० पुर क्षेत्र के ग्राम बिलहना निवासी धमेन्द्र पुत्र भीकंप सिंह और सोनू पंडित पुत्र रामरतन तथा थाना मक्खनपुर क्षेत्र के ग्राम जेवड़ा निवासी सोनू यादव पुत्र कप्तान सिंह व ग्राम सूरजनगर निवासी झाऊलाल पुत्र ताराबाज बताये। बदमाशों की जानकारी पर थाना सिरसागंज क्षेत्र के भारोल निवासी धीरेन्द्र पुत्र रामगोपाल को भी गिरफ्तार किया गया, जो बदमाशों द्वारा लूटे गये सोने-चाँदी के जेवरातों को खरीदता था। पुलिस ने धीरेन्द्र की निशानदेही पर बदमाशों द्वारा उसे बेचा गया लूट का काफी सामान बरामद किया।

एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि बदमाशों ने थाना जसराना क्षेत्र में दंपत्ति के साथ हुई लूटपाट व राह चलते कई अन्य लोगों से की गई मोबाइल छिनैती तथा थाना शिकोहाबाद क्षेत्र में मोबाइल छिनैती सहित कई अन्य घटनाओं को करना स्वीकार किया। बदमाश इतने शातिर हैं कि अपने शिकार की तलाश में वे बाईकों पर हाईवे व लिंकमार्गों पर घूमते रहते थे और मौका हाथ लगते ही किसी व्यक्ति या महिला का पीछा कर उनके साथ लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे डालते थे। लूट करते समय सीसीटीवी कैमरे की पकड़ में आने से किस तरह बचना है इसका ध्यान रखते हुए बदमाश अवैध असलहों से लूटपाट करते समय सम्बंधित व्यक्ति को डराते थे। लूट में बाधक बनने पर बदमाश फायरिंग भी कर देते थे।


एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाशों के खिलाफ अनेक मुकदमे दर्ज हैं।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी कुलदीप सिंह, एसएसआई अन्जींस कुमार, एसआई नितिन त्यागी, कांस्टेबल हरवेन्द्र, सत्यम राजपूत, राहुल यादव, रविन्द्र कुमार, पवन कुमार, एसओजी कांस्टेबल अनिल कुमार इनके अलावा सर्विलांस टीम के आशीष शुक्ला अमित उपाध्याय व मुकेश कुमार शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top