चोरी की बाईकों सहित पुलिस ने दबोचें दो वाहन चोर

चोरी की बाईकों सहित पुलिस ने दबोचें दो वाहन चोर

सहारनपुर। एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशन में थाना रामपुर मनिहारन पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी की बाईकें बरामद कर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें कारागार भेज दिया है।

एसएसपी आकाश तोमर के आदेशानुसार अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान रामपुर मनिहारन पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर गुरूवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी की बाइक बिना नंबर की हीरो स्पलैण्डर, स्पैलण्डर रंग काला, हीरो स्पलैण्डर पल्स रंग काला, पल्सर रंग काला बिना नम्बर, 1 तमन्चा, 2 कारतूस 315 बोर व 1 चाकू बरामद किया है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों का नाम आलोक पुत्र रविन्द्र निवासी खजूरी थाना देवबन्द जिला सहारनपुर, रोकी पुत्र पुरूषोतम निवासी खजूरी थाना देवबन्द जिला सहारनपुर है। इस सम्बंध में थाना रामपुर मनिहारन पर मुकदमा अपराध संख्या 214/22 धारा 414 आईपीसी, मुकदमा अपराध संख्या 215/22 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम, मुकदमा अपराध संख्या 216/22 धारा 4/25 शस्त्र पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना रामपुर मनिहारन के प्रभारी निरीक्षक विशाल श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपनिरीक्षक कपिल देव, उपनिरीक्षक आजाद सिंह, कांस्टेबल अंकित कुमार, राहुल पोसवाल शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top
null