पुलिस ने दबोचें दो अन्तर्राज्यीय तस्कर- बाइक सहित असलहा बरामद
मुजफ्फरनगर। एसएसपी विनीत जायसवाल के निर्देशन में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ के दौरान अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध शस्त्र तस्करी करने वाले 2 शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 4 अवैध पिस्टल मय कारतूस, बैग व मोटरसाईकिल बरामद की। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाये जा रहे धरपकड अभियान के अन्तर्गत थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा ग्राम बडकली शमशान घाट के पास से पुलिस मुठभेड के दौरान 02 अन्तर्राज्यीय अवैध शस्त्र तस्कर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 04 अवैध पिस्टल मय 04 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस .32 बोर, 02 बैग व 01 मोटरसाईकिल बरामद किये गये। आरोपी का नाम आयुष उर्फ वासू शर्मा पुत्र जगमोहन शर्मा निवासी म0न0-523 इन्द्रा कालौनी थाना सिविल लाईन,मुजफ्फरनगर, देव मित्तल पुत्र संजय मित्तल निवासी म0न0-220 गाजावाली मिशन पब्लिक स्कूल के सामने वाली गली थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर है। फरार आरोपियों के नाम रक्षित त्यागी पुत्र विक्की त्यागी निवासी ग्राम पावटी थाना चरथावल मुजफ्फरनगर, गोलू त्यागी पुत्र दिनेश त्यागी निवासी साकेत कालोनी थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर, अभिनव राणा पुत्र राजेन्द्र निवासी साकेत कालोनी, थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर, आयुष त्यागी पुत्र मुकेश त्यागी निवासी पटेल रोड गांधीनगर थाना नईमण्डी मुजफ्फरनगर है।
पुलिस को प्रारंभिक पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम सभी रक्षित त्यागी पुत्र विक्की त्यागी निवासी ग्राम पावटी थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर के कहने पर अवैध अस्लाहों की ऑन डिमांड उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखण्ड आदि राज्यों में सप्लाई करते हैं। हम लोग आज भी सप्लाई करने जा रहे थे । हम सभी को फरार अभियुक्त रक्षित त्यागी उपरोक्त द्वारा शस्त्र सप्लाई करने के एवज में कमीशन दिया जाता है । हमारे द्वारा 01 पिस्टल 30-35 हजार रूपये में और 01 तमंचा 05-07 हजार रूपये में बेचा जाता है, बेचे गये माल के पैसों को रक्षित त्यागी अपने पास रखकर हमारा कमीशन हमें बांट देता था । अभियुक्तगण के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक आनन्द देव मिश्र, खालापार चौकी इंचार्ज अखिल चौधरी, उपनिरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह सिरोही, हैड कांस्टेबल अशोक खारी, जितेन्द्र त्यागी, रोहताश कुमार, राजीव भारद्वाज, कांस्टेबल तरुण पाल, हनी सिंह, मौ0 अलीम, मौ0 इश्फाक, जितेन्द्र सिंह, शामिल रहे।