55 कुंतल माल सहित पकड़े पुलिस ने दो आरोपी
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में थाना रतनपुरी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दो आरोपियों को अरेस्ट कर 100 प्रतिशत माल बरामद करते हुए वारदात का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाने पर लिखा-पढ़ी करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर में चोरों व लुटरों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना रतनपुरी प्रभारी राकेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा रात्रि में आरोपियों को ट्रोली, जिसमें अभियुक्तगण व चोरी किये गये 100 प्रतिशत माल (जिसकी कीमत दो लाख रूपये) सहित व चोरी में इस्तेमाल किया गया मैसी ट्रैक्टर (जिसकी कीमत 4 लाख रूपये) कोे बरामद कर 24 घंटे के अंदर वारदात का खुलासा किया है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों का नाम तरूण पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम कनिया थाना बाबूगढ जनपद हापुड, जितेन्द्र पुत्र भोपाल निवासी ग्राम बहादुरपुर थाना परिक्षितगढ जनपद मेरठ है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है। थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय कार्य की आमजन व उच्चाधिकारियों द्वारा प्रशंसा की गई है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक वीरपाल सिंह, कांस्टेबल जितेश, रवि कुमार, दीपक कुमार शामिल रहे।