मुठभेड़ में पुलिस ने तीन को तस्कर पकड़े- एक के पैर में लगी गोली

मुठभेड़ में पुलिस ने तीन को तस्कर पकड़े- एक के पैर में लगी गोली

मेरठ। गोकशों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तीन गोकशों को पकड़ लिया है, जिनमें से एक गोकश के पैर में गोली लगी है, गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी दिल्ली के पहाड़गंज के रहने वाले होना बताए गए हैं जो मेरठ और उसके आसपास के इलाकों में जाकर बैल काटने का काम करते थे।

जनपद मेरठ की मवाना पुलिस की तिगरी गांव के पास स्थित अंडरपास के नजदीक उस समय बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई, जब चेकिंग कर रही पुलिस को बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश आते हुए दिखाई दिए।

पुलिस ने तीनों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह रुकने की बजाय अपनी बाइक को मुबारकपुर गांव की तरफ दौड़ाकर भाग लिए। पीछा कर रही पुलिस पर जब बाइक सवार बदमाशों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी तो जवाबी कार्यवाही में पुलिस की ओर से चलाई गई गोली एक युवक के पैर में जाकर लग गई जो मौके पर ही गिर पड़ा।

इस दौरान उसके दोनों साथी मौके से भाग खड़े हुए। बाद में पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दोनों बदमाशों को भी पकड़ लिया। पुलिस ने घायल हुए बदमाश को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

पूछताछ में पैर में गोली लगने की वजह से घायल हुए बदमाश की पहचान दिल्ली के पहाड़गंज के रहने वाले आकाश के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला है कि आकाश और उसके साथी गोपाल एवं आलोक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। इन तीनों ने 5 नवंबर 2024 को तिगरी गांव के जंगल में तीन बैल काटकर गोकशी की घटना को अंजाम दिया था।

Next Story
epmty
epmty
Top