पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचें तीन आरोपी- बाइक सहित अवैध असलहा बरामद
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के नेतृत्व में थाना देवबंद प्रभारी निरीक्षक प्रभाकर कैन्तुरा ने पुलिस मुठभेड़ में तीन आरोपियों को दबोचने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की बाइक सहित अवैध असलहा बरामद किया है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल की सींखचों के पीछे डाल दिया है।
बता दें कि एसएसपी आकाश तोमर द्वारा अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत थाना देवबन्द पुलिस द्वारा गश्त/चेकिंग के दौरान तीन आरोपियों को सांपला बरला रोड़ ग्राम धारूवाला से पहले रजवाहे से बाद पुलिस मुठभेड़ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 तमंचे 315 बोर मय 2 खोखा कारतूस व 4 जिन्दा कारतूस तथा चोरी की 1 मोटर साईकिल बरामद की है। मुठभेड़ में गिरफ्तार किये गये आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम शुभम पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम फतेहपुर थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर, मोन्टी पुत्र धीर सिंह निवासी ग्राम फतेहपुर थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर, नीटू पुत्र बिजेन्द्र निवासी ग्राम फतेहपुर थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर बताया है। आरोपियों के खिलाफ थाना देवबन्द पर मुकदमा अपराध संख्या 316/22 धारा 307 (पु0मु0) आईपीसी बनाम शुभम, मोन्टी, नीटू व मुकदमा अपराध संख्या 317/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम शुभम व मुकदमा अपराध संख्या 318/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम मोन्टी व मुकदमा अपराध संख्या 319/22 धारा 3/25 शस्त्र अधि बनाम 3/25 शस्त्र अधिनियम बनाम नीटू का पंजीकृत किये गये है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में थाना देवबंद प्रभारी निरीक्षक प्रभाकर कैन्तुरा, उपनिरीक्षक धीरज सिंह, उपनिरीक्षक राजीव गौर, हेड कांस्टेबल राहुल त्यागी, कांस्टेबल सचिन, तुषार अधाना, रोहित कुमार मौजूद रहे।