पुलिस ने हत्या का खुलासा कर दो दबोचे

पुलिस ने हत्या का खुलासा कर दो दबोचे

लखनऊ। पुलिस कमिश्नर डी.के. ठाकुर के निर्देशन में थाना बीकेटी प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र कुमार सिंह ने बाबा अमरनाथ तिवारी की हत्या का खुलासा करते हुए दो हत्यारोपियों को दबोच लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

थाना बीकेटी पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि मुकदमा अपराध संख्या 83/20 धारा 302 आईपीसी से संबंधित आरोपी अपने घर पर मौजूद है, यदि जल्दी की जाये तो पकड़ा जा सकता है। यह सूचना मिलते ही थाना बीकेटी के प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र कुमार सिंह पुलिस टीम को लेकर वहां पहुंच गये और वहां से दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों का नाम व पता राजकुमार सिंह पुत्र सुंदरलाल सिंह निवासी बराखेपुर थाना बीकेटी जनपद लखनऊ, किशनी देवी उर्फ राजकुमारी रावत पत्नी श्रीकेशन रावत निवासी बराखेमपुर थाना बीकेटी जनपद लखनऊ बताया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें कारागार भेज दिया है।

गौरतलब है कि उक्त संबंध में थाना स्थानीय पर पूर्व में वादी रामलखन तिवारी पुत्र रामचन्द्र तिवारी निवासी ग्राम सोनवा थाना बीकेटी जनपद लखनऊ ग्रामीण ने अपने भाई बाबा अमरनाथ तिवारी उम्र लगभग 60 वर्ष, जो अकोहरा मंदिर वृहद ग्राम बराखेपुर में विगत 10-12 वर्षों से अकेले रहकर पूजा-पाठ करते थे कि अज्ञात अभियुक्त द्वारा दिनांक 12 फरवरी 2020 को गला काटर एवं अन्य चोटें पहुंचाकर हत्या करने के सम्बंध में तहरीर दी गई थी। तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 83/20 धारा 302 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। घटनास्थल बाबा की कुटिया के पड़ोस में बराखेमपुर निवासिनी राजकुमारी रावत के तालाब का पट्टा हुआ था। जिसमें वह मछली पालना चाहती थी। बाबा इसका विरोध करते थे क्योंकि मछली पालन होने से मंदिर के आसपास गंदगी होगी।

लेकिन राजकुमारी रावत ने घटना के तीन चार महीने पहले गाली- गलौच और देख लेने की धमकी दी थी। मौका पाते ही किशनी देवी उर्फ राजकुमारी रावत ने अपने प्रेमी राजकुमार सिंह के साथ मिलकर रात में बाबा अमरनाथ तिवारी की हत्या कुटिया में ही कर दी थी। विवेचक प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र कुमार सिंह द्वारा विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन करते हुए मृतक बाबा अमरनाथ तिवारी की जघन्य हत्या का अनावरण किया गया है।

आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना बीकेटी के प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र कुमार सिंह, उपनिरीक्षक रमेश चन्द्र, महिला कांस्टेबल दीपिका सिंह, कांस्टेबल अभय कुमार, सक्षम सोनकर शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top