ट्रक में ले जा रहे भारी मात्रा में अवैध डीजल के साथ आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

ट्रक में ले जा रहे भारी मात्रा में अवैध डीजल के साथ आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

सहारनपुर। एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशन में थाना मिर्जापुर पुलिस ने अवैध डीजल ले जाते हुए ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से भारी मात्रा में अवैध डीजल बरामद किया है। पुलिस ने थाने पर लिखा-पढ़ी कर आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई की है।

एसएसपी आकाश तोमर द्वारा अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत थाना मिर्जापुर पुलिस द्वारा आज दौराने चैकिंग समय करीब 19.30 बजे बादशाहीबाग चौकी से आगे विकासनगर की तरफ से आते हुए एक ट्रक संख्या एचपी 38 एफ 8498 को चैक किया गया तो ट्रक में 15 ड्रम प्लास्टिक जिनमें प्रत्येक ड्रम में 200-200 लीटर डीजल जो पोंटा साहिब हिमाचल प्रदेश से अनुचित लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से सहारनपुर में लाया जा रहा था। चालक अरशद अली पुत्र असगर निवासी ग्राम खुशहालपुर थाना मिर्जापुर जनपद सहारनपुर से डीजल के कागजात मांगे गये तो कोई भी वैध कागजात नही दिखा सका। बरामद अवैध डीजल के आधार पर चालक अरशद अली पुत्र असगर निवासी ग्राम खुशहालपुर थाना मिर्जापुर जनपद सहारनपुर व ट्रक मालिक राजीव कुमार निवासी सहारनपुर के विरुद्ध थाना मिर्जापुर पर मुकदमा अपराध संख्या 140/22 धारा 2/3 आवश्यक वस्तु अधिनियम पंजीकृत किया गया है। मौके से गिरफ्तार चालक अरशद अली पुत्र असगर निवासी उपरोक्त के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की है।

आरोपी चालक अरशद अली पुत्र असगर निवासी ग्राम खुशहालपुर थाना मिर्जापुर जनपद सहारनपुर ने दौराने पूछताछ बताया कि वह, ट्रक मालिक राजीव कुमार निवासी सहारनपुर के कहने पर ईंट उतार कर पोंटा साहिब से डीजल भरकर लाया हूँ। एक सप्ताह पहले भी ट्रक मालिक के कहने पर ही 07 ड्रम डीजल लाया था।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस पार्टी का नाम में थाना प्रभारी निरीक्षक ह्रदय नारायण सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुनील कुमार शर्मा, कांस्टेबल अफसर अली, संजय धामा, मोहित सिरोहा शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top