चेकिंग में पुलिस ने पकड़े साढ़े चार लाख रुपए- नहीं दे सका कोई जवाब

चेकिंग में पुलिस ने पकड़े साढ़े चार लाख रुपए- नहीं दे सका कोई जवाब

मुजफ्फरनगर। एस.एस.टी टीम तथा थाना मन्सूरपुर पुलिस की अवैध धन परिवहन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही, दौराने पुलिस चैकिंग 4,50,000/- रूपये जब्त किए गए।

गौरतलब है कि आगामी लोकसभा चुनाव- 2024 को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं स्वतन्त्र रूप से सम्पन्न कराने व आदर्श आचार संहित के सम्पूर्ण अनुपालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चुनाव के दौरान अवैध धन, अवैध शराब, मादक पदार्थों तथा अवैध शस्त्र आदि के परिवहन को रोकने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन मे चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी खतौली यतेन्द्र सिंह नागर तथा प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह थाना मन्सूरपुर के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 25.03.2024 को एस.एस.टी. टीम तथा थाना मन्सूरपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में दौराने पुलिस चैकिंग थाना मन्सूरपुर के गेट के सामने एन.एच.-58 पर एक गाड़ी से 4,50,000/- रुपये जब्त किये गये। उपरोक्त अवैध धन बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

आज दिनांक 25.03.2024 को एस.एस.टी. टीम तथा थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा एन.एच-58 पर मेरठ से मुजफ्फरनगर आने वाले वाहनो की सघन चैकिंग की जा रही थी चैकिंग के दौरान एक ग्रैंड विटारा कार एचआर 87एल 1058 को चैकिंग हेतु रोका गया तथा कार की सघन तलाशी ली गयी तो कार में 4,50,000/- रुपये मिले। कार में सवार व्यक्ति मनीष कुमार पुत्र साहिबराम निवासी 545 सैक्टर-16 फरीदाबाद, हरियाणा से उपरोक्त धनराशि के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो कोई संतोषजनक जवाब नही दे सका ओर न ही धनराशि से सम्बन्धित कोई प्रपत्र दिखा सका। एस.एस.टी. टीम व थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा उपरोक्त धनराशि को जब्त कर व जांच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

बरामदगी करने वाली टीम में संजय कुमार (स्टैटिक मजिस्ट्रेट), उपनिरीक्षक रामनिवास सिंह, कांस्टेबल सतेन्द्र कुमार, रवि कुमार शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top