पुलिस ने पकड़ा ब्लेड मार- वजह सुनकर चौंक जायेंगे आप

बरेली। पहली शादी ठीकठाक चल रही थी लेकिन फिर कर ली दूसरी शादी तो दूसरी शादी के बाद पत्नी ने पहले 20 लाख रुपए में शोरूम बनवा लिया फिर बलात्कार का मुकदमा दर्ज करा दिया। अपनी शादीशुदा जिंदगी से हार मारकर युवक ने एक मौलवी से समस्याओं से निजात पाने की सलाह मांगी तो मौलाना ने उसे लड़कियों पर ब्लेड मारकर घायल करने की सलाह दे डाली और उसके बाद वह लगातार लड़कियों पर ब्लेड से वार करता रहा। पुलिस ने अब उसको गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि बरेली कोतवाली के बांसमंडी के रहने वाले सज्जाद रेलवे में कारपेंटर का काम करता है। सज्जाद के परिवार में पत्नी और 3 बच्चे हैं। बताया जाता है कि लगभग 2 साल पहले एक महिला ने उसे अपने जाल में फंसाया और शादी कर ली। इस महिला ने सज्जाद को सब्जबाग दिखाते हुए उससे बीस लाख रूपये खर्च कराकर एक कॉस्मेटिक का शोरूम भी खुलवा लिया और फिर उसे अलग कर दिया। सज्जाद ने उस पर दबाव बनाया तो उसने सज्जाद के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज करा दिया हालांकि बाद में जब सज्जाद ने साक्ष्य के तौर पर पुलिस को दोनों का निकाहनामा दिया तब पुलिस ने उस मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी। पुलिस की एफआर के बाद उसकी दूसरी पत्नी ने अदालत में फाइनल रिपोर्ट को चेंज कर दिया।
अपनी दूसरी पत्नी के मुकदमे से सज्जाद काफी परेशान था। इसी बीच उसकी मुलाकात एक मौलाना से हो गई। उसने मौलाना से अपनी समस्याओं का हल पूछा तो बताया जाता है कि मौलाना ने उसे सलाह दी कि तू लड़कियों पर ब्लेड से वार करता रहे तेरी समस्या का समाधान हो जाएगा। जब प्रत्येक शुक्रवार को शहर में लड़कियों पर ब्लड मारने की घटनाएं होने लगी तो पुलिस ने अपनी जांच में इसे तंत्र मंत्र का कोई चक्कर माना क्योंकि बताया जाता है कि इस तरह की सभी घटनाएं शुक्रवार के दिन हो रही थी। पुलिस के अनुसार सज्जाद हर जुम्मेरात को मजार पर मौलाना से जाकर मिलता था। जिसके बाद मौलाना उसे एक ताबीज देता था और अगले दिन उसे घटना को अंजाम देने को कहता था। प्रत्येक शुक्रवार को होने वाली ब्लेड मार की घटना के बाद पुलिस ने इसमें तंत्र-मंत्र को तलाश किया तो पुलिस को इसमें सफलता भी मिल गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरो की फुटेज के आधार पर सज्जाद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस हिरासत में जब सज्जाद ने पूरे घटनाक्रम को बताया तो पुलिस भी हैरान रह गई। अब पुलिस मौलाना की तलाश में जुट गई है।