पुलिस ने पकड़ा 25 हजारी बदमाश

पुलिस ने पकड़ा 25 हजारी बदमाश

शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन में थाना आदर्शमंडी पुलिस ने 25 हजार के वांछित इनामी बदमाश को अरेस्ट करने में सफलता अर्जित की है। पुलिस ने उनके कब्जे से अवैध असलहा बरामद किया है और आरोपी को जेल भेज दिया है।

थाना आदर्शमंडी पुलिस मुखबिर की सूचना के आधार पर मुंडेट नहर पटरी से थाना किठोर जनपद मेरठ से दुष्कर्म के मामले में वांछित 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से एक अवैध तमंचा मय 4 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया है। पुलिस को आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम रागिब पुत्र सगीर निवासी मौहल्ला कायस्थबड्डा कस्बा व थाना किठोर जनपद मेरठ बताया है। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध लिखा-पढ़ी कर उसें जेल भेज दिया है।


आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना आर्दशमंडी के प्रभारी संदीप बालियान, उपनिरीक्षक राहुल सिसौदिया, कुलदीप सिंह, विरेन्द्र कसाना, हैड कांस्टेबल दुर्गेश, अशोक खारी, अमित कुमार, कांस्टेबल विकास कुमार, नितिन मलिक, धमेंन्द्र कुमार शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top