पुलिस ने दबोचा 25 हजारी इनामिया शातिर हिस्ट्रीशीटर
हाथरस। एसपी विनित जायसवाल के निर्देशन में एसओजी टीम व थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में थाना सिकन्द्राराऊ क्षेत्र में हुई फिरौती हेतु अपहरण की घटना में वांछित चल रहे 25000 का इनामिया शातिर हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके बाद से बाइक सहित अवैध असलहा बरामद कर उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे कारागार भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार इनामी/वांछित अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में थाना सिकन्द्राराऊ क्षेत्र में हुई फिरौती हेतु अपहरण की घटना में वांछित चल रहे 25000/- के इनामिया शातिर हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा 315 बोर, तीन कारतूस 315 बोर, एक यामाहा मोटरसाइकिल, एक स्कूटी टीवीएस जुपीटर (रंग नीला) का बरमाद किया है। आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम ऊधों उर्फ ऊधम सिंह यादव पुत्र गंगासिंह यादव निवासी मोहल्ला अहिरान थाना हसायन जनपद हाथऱस हाल पता ग्राम नावली थाना सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस बताया है। थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस ने गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की है। उक्त गिरफ्तार अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है तथा थाना हसायन से हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त भी है, जिसके विरुद्ध जनपद हाथरस में चोरी, लूट, अपहरण, गैंगेस्टर आदि जैसी संगीन धाराओ में करीब एक दर्जन मुकदमे पंजीकृत है।
ज्ञात हो कि दिनांक 23.09.2021 को गिरफ्तार बदमाश ऊधों उर्फ ऊधम सिंह यादव द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर थाना सिकन्द्राराऊ क्षेत्र में फिरौती हेतु अपहरण की घटना कारित की गयी थी, जिसके सम्बन्ध में परिजनों की प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर तत्काल थाना सिकन्द्राराऊ पर सुसंगत धाराओं में पंजीकृत करते हुये घटना को अत्यंत गम्भीरता से लेते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा टीमों का गठन किया गया था। जिसके क्रम में पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये अपह्रत को सकुशल बरामद किया गया था तथा घटना में शामिल 04 अभियुक्तगणों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। उक्त घटना का मास्टमाइन्ड अभियुक्त ऊधों उर्फ ऊधम सिंह यादव पुत्र गंगासिंह यादव निवासी मोहल्ला अहिरान थाना हसायन जनपद हाथऱस तभी से उपरोक्त मुकदमे में वांछित चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा 25000/- रूपये का इनाम घोषित किया गया था।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना सिकन्द्राराऊ के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, उपनिरीक्षक योगेन्द्र कुमार, अभय शर्मा, हेड कांस्टेबल राकेश कुमार, प्रेमनाथ, अमन कुमार, संदीप राघव, कांस्टेबल उमेश शर्मा, सचिन शर्मा, जोगेन्द्र सिंह, चेतन कुमार शामिल रहे।