चली पुलिस कप्तान की तबादला एक्सप्रेस- किये अफसरों के तबादले

ओरिया। पुलिस अधीक्षक ने तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए जिले के कई इंस्पेक्टर एवं दरोगा स्थानांतरित करते हुए इधर से उधर भेज दिए हैं। 3 इंस्पेक्टर एवं 6 दरोगा एसपी द्वारा ट्रांसफर किए गए हैं।
शनिवार को जनपद की कानून, सुरक्षा और शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक ने तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए आधा दर्जन से भी अधिक इंस्पेक्टर एवं दरोगा तबादला करते हुए यहां से हटाकर वहां भेजे हैं।

पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर अख्तर हुसैन को अब थाना अछल्दा का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। इंस्पेक्टर सुनील परिहार क्राइम ब्रांच से हटाकर न्यायालय सुरक्षा प्रभारी नियुक्त किए गए। इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त वीआईपी एवं लॉ आर्डर सेल का भी अब कामकाज देखेंगे।
उधर उपनिरीक्षक अब्दुल सत्तार को पुलिस लाइन से थाना एरवाकटरा में तैनाती दी गई है। उपनिरीक्षक हरिकेश को थाना अजीतमल की अनंतराम चौकी के प्रभारी पद से हटाकर थाना एरवाकटरा की उमरैन चौकी का नया प्रभारी बनाया गया है।
थाना सहायल में तैनात उपनिरीक्षक गिरीशचंद्र तबादला कर थाना अजीतमल की अनंत राम चौकी के नए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। उपनिरीक्षक उदय प्रकाश को थाना बेला की पूर्वा सुजान चौकी के प्रभारी पद से हटाकर दिबियापुर थाने में तैनात किया गया है। उप निरीक्षक दयाशंकर यादव को डायल 112 से हटाकर थाना अयाना में तैनाती दी गई है। उप निरीक्षक शेर सिंह थाना दिबियापुर से तबादला कर थाना फफूंद में भेजे गए।