पुलिस कप्तान ने किया मीरापुर थाने में सभागार के सौन्दर्यकरण का लोकार्पण

पुलिस कप्तान ने किया मीरापुर थाने में सभागार के सौन्दर्यकरण का लोकार्पण

मीरापुर। थाना परिसर में बनाये गये सभागार का सौन्दर्यकरण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के करकमलो द्वारा हुआ। इसी दौरान एसएसपी ने थाने में पुराने पडे वाहनो व बैरक तथा कर्मचारियों के आवास तथा अभिलेख कक्ष का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।


मीरापुर थाना परिसर में जनता व पुलिसकर्मियों को बैठक आदि करने के लिये कोई निश्चित स्थान नही था। इंस्पेक्टर संतोष कुमार त्यागी ने इस कार्य की पहल करते हुए समाजसेवी व पुलिस के शुभचिंतको व जनता से सहयोग लेकर मीरापुर थाना परिसर में सभागार का निर्माण व सौन्दर्यकरण किया गया। इस सभागार के बनने से जहां जनता को लाभ मिलेगा वहीं पुलिस अधिकारियों को भी बैठने का स्थान उपलब्ध रहेगा। इस सभागार का शुभारम्भ एसएसपी अभिषेक यादव के करकमलो द्वारा कराया गया।


इस अवसर पर एसएसपी ने कहा कि मीरापुर की जनता व समाजसेवियों का सहयोग पुलिस को उनके कार्यकाल में भरपूर मिला है, इसकी वे सराहना करते हैं। उन्होंने कहा कि पीआरवी तथा पुलिस अब व्यापारियों की समस्याओं से रूबरू होकर उनका निदान करेंगी। आने वाली समस्याओं का निदान न होने पर इंस्पेक्टर क्षेत्राधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अपने स्तर से उनका निदान करायेंगे। पीआरवी के पुलिसकर्मी स्थानीय बैंको के प्रबंधको से सुरक्षा की दृष्टि से सम्पर्क बनाये रखेंगे। थाने में दस वर्ष से पुराने पडे वाहनो की नीलामी की कार्यवाही करने के निर्देश भी इंस्पेक्टर को दिये गये। थाना परिसर में बैरक, अभिलेख कक्ष, कार्यालय, पुलिसकर्मियों के आवास का निरीक्षण एसएसपी ने किया। उन्होने पुराने आवासो को दुरूस्त करने के निर्देश दिये।


इसके बाद क्षेत्र की समस्त पीआरवी कर्मचारियों को निर्देश दिये की वे शासन की नीतियों के तहत व्यापरियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए लगतार गस्त करते रहें। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्राधिकारी जानसठ शकील अहमद ने किया। इस समारोह में पूर्व चैयरमैन नवीन सैनी, चैयरमैनपति जहीर कुरैशी, नामित सभासद मूलचन्द शर्मा, डा. मनोज भद्रकाशी, डा. आर के पाराशर, हरपाल सिंह, राजेन्द्र रस्तौगी, सुनील कुमार, ब्रजभूष्ण अग्रवाल, मानवेन्द्र, अखलाक कुरैशी, इस्तियाक, इस्तखार, हाजी अनवर कुरैशी, लोकेन्द्र राणा, मौ. अतीक आदि मौजूद रहे।

मीरापुर से नईम चौधरी

Next Story
epmty
epmty
Top