100% बरामदगी के साथ पुलिस ने किया चोरी का खुलासा - 5 बदमाश गिरफ्तार
मुज़फ्फरनगर। थाना जानसठ पुलिस ने शत-प्रतिशत बरामदगी के साथ किया चोरी की घटना का खुलासा करते हुए 05 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की गयी 14 लोहे की प्लेट व अवैध शस्त्र बरामद की है।
गौरतलब है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतू वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी जानसठ शकील अहमद व थाना प्रभारी जानसठ विश्वजीत सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 12.03.2023 को थाना जानसठ पुलिस द्वारा चोरी की घटना का खुलासा करते हुए ग्राम सलारपुर जंगल से 05 चोरों मोन्टी पुत्र महीपाल, हर्ष उर्फ मोनू पुत्र दिनेश, नितिन पुत्र रोहताश, प्रवीण पुत्र अनिल एंव सागर पुत्र राकेश निवासीगण ग्राम सलारपुर थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की गयी लोहे की 14 प्लेटे व 02 नाजायज चाकू बरामद किए गए।
बताया जाता है दिनांक 08.03.2023 को शाहनजर पुत्र मोहम्मद नबी निवासी मौहल्ला सराय तुलसीराम कस्बा व थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर की ग्राम सलारपुर स्थित नेशनल गोल्ड फैक्ट्री से रात्रि के समय दीवार फांदकर 14 लोहे की प्लेट चोरी कर ली गयी थी। घटना के सम्बन्ध में थाना जानसठ पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था तथा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु टीम गठित की गयी थी। आज दिनांक 12.03.2023 को थाना जानसठ पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग का सफल अनावरण करते हुए शत-प्रतिशत बरामदगी की गयी तथा 05 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।
इनको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर सुरेन्द्र राव, हैड कांस्टेबल दीपक कुमार, जोगेन्द्र सिंह, कॉन्स्टेबल जितेन्द्र, वीनेश कुमार, नीतेश कुमार व अंकित नागर थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर शामिल रहे।