पुलिस ने खोये मोबाइल ढूंढकर उनके मालिकों के चेहरे पर बिखेरी मुस्कान

पुलिस ने खोये मोबाइल ढूंढकर उनके मालिकों के चेहरे पर बिखेरी मुस्कान

मुजफ्फरनगर। पुलिस उप महा निरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर जनपद में रहने वाले लोगों के खोये एवं गुम हुए मोबाइल खोज कर उनके स्वामियों को देने के अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना भौरा कलां पुलिस ने गुम हुए तीन स्मार्ट मोबाइल फोन उनके मालिकों को खोज कर वापस किए हैं। तकरीबन ₹50000 की कीमत के कोई मोबाइल प्रकार उनके स्वामियों के चेहरे पर मीठी मुस्कान दौड़ आई।

बुधवार को जनपद की थाना भौरा कलां पुलिस ने जनपद मुजफ्फरनगर में खोये एवं गुम हुए मोबाइल फोन की बरामदगी कर उनके वास्तविक स्वामियों को लौटाने के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक देहात आदित्य बंसल के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी फुगाना ऋषिका सिंह एवं थाना अध्यक्ष भौरा कलां पवन कुमार के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा गुम एवं खोये मोबाइल की रिकवरी हेतु Launch CEIR ( Central Equipment Identity Register) Portal की सहायता से उक्त पोर्टल पर प्राप्त Traceability Details के आधार पर कुल तीन स्मार्टफोन को प्रदेश के अलग-अलग स्थान से बरामद किया है, जिनकी अनुमानित कीमत ₹50000 होना बताई गई है।

बुधवार को थाना भौंरा कलां पुलिस द्वारा खोजे गए तीन स्मार्टफोन जब उनके वास्तविक स्वामियों के हाथों में सौंपे गए तो खोये मोबाइल फोन अपने हाथ में पाकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने थाना भौंरा कला पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का धन्यवाद अदा किया।

आम जनमानस द्वारा भी पुलिस के इस सराहनीय कार्य की जमकर भूरि भूरि प्रशंसा की जा रही है।

मोबाइल फोन बरामद करने वाली टीम में शामिल थाना अध्यक्ष पवन कुमार सब इंस्पेक्टर शिवम शर्मा एवं कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड बी क्रिएशन कुमार का फोन प्राप्त करने वाले लोगों ने धन्यवाद अदा किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top