ATM काटकर मालामाल होने की योजना में पुलिस बनी खलनायक

ATM काटकर मालामाल होने की योजना में पुलिस बनी खलनायक

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव एवं एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय की अगुवाई में पुलिस ने एटीएम काटकर मालामाल होने की साजिश रचकर सक्रिय हुए 4 बदमाशों को वारदात को अंजाम देने से पहले ही दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद बदमाशों की ओर से खुलासा किया गया है कि वह एटीएम काटकर भारी संख्या में रुपए बटोरने के प्रयासों में आए थे। लेकिन घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस द्वारा उन्हें दबोच लिया गया। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से अवैध शस्त्र एवं बाइक के साथ, एटीएम काटने के उपकरण भी बरामद किए हैं।


रविवार को थाना मंसूरपुर परिसर में आयोजित की गई प्रेसवार्ता के दौरान सीओ खतौली राकेश कुमार सिंह ने बताया है कि थाना प्रभारी मुकेश गौतम की अगुवाई में पुलिस ने एटीएम काटकर रुपए उड़ाने वाले गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा यह गिरफ्तारी उस समय की गई है जब बेगराजपुर चौकी क्षेत्र के जौहरा रोड पर पुलिस शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान हाईवे के पास ग्राम घासीपुरा के जंगल में कुछ संदिग्ध लोग दिखाई दिए। पुलिस ने मामला संदिग्ध जानकर जब मौके पर पहुंचकर युवकों को रोका तो तलाशी के दौरान उनके पास से अवैध शस्त्र और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है। पुलिस टीम चारों शातिर चोरों को गिरफ्तार करके थाने ले आई। गिरफ्तार किए गए बदमाशों में मुजफ्फरनगर के थाना कोतवाली क्षेत्र के बुढ़ाना मोड के ग्राम खांजापुर निवासी विजय पुत्र अरुण, कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला साउथ खालापार निवासी समीर चौधरी पुत्र महमूद चौधरी, मोहल्ला जामिया नगर खालापार निवासी साद इलाही पुत्र दिलशाद तथा सुहेल पुत्र वसीम शामिल है यू खतौली राकेश कुमार ने बताया है। दबोचे गए बदमाशों के कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा, दो जिंदा व एक खोखा कारतूस, दो चाकू, एक ऑक्सीजन सिलेंडर, एक एलपीजी सिलेंडर, एक फायर एक्सयूग्यूसर, एक सब्बल, बिना नंबर की एक हार्नेट बाइक तथा एक पल्सर बाइक बरामद हुई है। उन्होंने बताया है कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों के खिलाफ तकरीबन आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है। बदमाशों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।



epmty
epmty
Top