साइबर ठग पर चला पुलिस का डंडा-हलक से निकाले इतने हजार
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल की अगुवाई में काम कर रही पुलिस की साइबर सेल ने एक बार फिर से पीड़ित का सहारा बनते हुए 65000 रूपयेे की भारी भरकम धनराशि साइबर ठग के हलक से निकालकर पीड़ित को वापिस दिलाते हुए उसे खुश होने का मौका दिया है।
शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव बहेड़ी के रहने वाले अब्दुल कलाम ने 10 अगस्त को पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि अज्ञात व्यक्ति यानी साइबर ठग द्वारा उसके बैंक खाते से धोखाधड़ी करते हुए 65000 रूपये की धनराशि निकाली गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में थाना कोतवाली नगर पर स्थापित साइबर हेल्प डेस्क टीम द्वारा इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए पीड़ित अब्दुल कलाम के बैंक खाते से निकाले गए रुपयों की वापसी की कार्यवाही शुरू कर दी गई। 10 अगस्त को की गई शिकायत पर पुलिस की ओर से की गई कार्यवाही के उपरांत पुलिस की साइबर सेल द्वारा आज 20 अगस्त को पीड़ित के खाते में समूची धनराशि वापस करा दी गई है।
भारी भरकम धनराशि के खाते में लौटने पर पीड़ित ने साइबर हेल्प डेस्क पहुंचकर पुलिस का धन्यवाद अदा किया है।