माफिया पर चला पुलिस का डंडा- संजीव जीवा की 4 करोड़ की संपत्ति जब्त

माफिया पर चला पुलिस का डंडा- संजीव जीवा की 4 करोड़ की संपत्ति जब्त

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देश पर शहर कोतवाली पुलिस ने आज एसपी सिटी की अगुवाई में बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत कुख्यात माफिया संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा की तकरीबन 4 करोड़ रुपए मूल्य की संपत्ति को जब्त कर लिया है। एसपी सिटी की अगुवाई में अंजाम दी गई इस कार्यवाही के दौरान मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा। जनपद पुलिस द्वारा माफिया के खिलाफ की गई इस बड़ी कार्रवाई से आपराधिक गतिविधियों के माध्यम से धन संपत्ति अर्जित करने वाले अपराधियों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है।


रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देश पर एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, सीओ सिटी कुलदीप सिंह, शहर कोतवाल अनंत देव मिश्रा, थाना सिविल लाइन थानाध्यक्ष संतोष त्यागी अपने साथ थाना सिविल लाइन एसएसआई राकेश शर्मा, खालापार चौकी इंचार्ज प्रवेश शर्मा तथा शहर के तीनों थानों की महिला एवं पुरुष पुलिस को लेकर शहर के महावीर चौक पर पहुंचे। जहां पर पिछले दिनों मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की ओर से सील की गई कुख्यात माफिया संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा पुत्र ओमप्रकाश निवासी आदमपुर थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर, हाल निवासी मौहल्ला प्रेमपुरी थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर के तकरीबन 131 वर्ग मीटर में बने आलीशान तीन मंजिला शोरूम को जब्त कर लिया और उक्त संपत्ति पर प्रशासन ाक बोर्ड लगा दिया।

एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया है कि पुलिस द्वारा कुख्यात संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा के खिलाफ यह कार्यवाही गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई है। उन्होंने बताया है कि जेल में बंद होने के बावजूद कुख्यात माफिया संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा ने आपराधिक गतिविधियों से धन अर्जित करते हुए यह चल अचल संपत्ति खरीदी थी। मौजूदा समय में जब्त की गई संपत्ति की कीमत तकरीबन 4 करोड रुपए है।


जनपद पुलिस द्वारा माफिया के खिलाफ की गई इस बड़ी कार्यवाही के बाद आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहकर अकूत धन संपत्ति अर्जित कर रहे बदमाशों एवं अन्य लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है। माफिया के खिलाफ की गई जब्तीकरण की इस बडी कार्यवाही को देखने के लिए महावीर चौक के इर्द-गिर्द भारी संख्या में लोग मौजूद रहे और पुलिस की कार्यप्रणाली को सराहते हुए दिखाई दिए। लोगों का कहना है कि बुरे काम का अंत में बुरा ही अंजाम होता है।

Next Story
epmty
epmty
Top