पुलिस का प्रहार- करोड़ों रूपये का माल बरामद कर आरोपियों को किया गिरफ्तार
सहारनपुर। एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशन में थाना कुतुबशेर पुलिस द्वारा नशे के कारोबार में लिप्त तीन शातिर तस्करों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में डोडा पोस्त बरामद किया है, जिसकी कीमत 1 करोड़ रूपये आंकी जा रही है। इसके अलावा भी पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अन्य माल बरामद किया है।
एसएसपी आकाश तोमर द्वारा जनपद में नशा तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के अंतर्गत थाना कुतुबशेर पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर भाऊपुर पुलिया के पास से अवैध नशा कारोबार गिरोह के 3 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके पास से 48 कट्टे अवैध डोडा पोस्त, कुल वजन 1056 किलोग्राम (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 01 करोड़ रूपये), 399 कट्टे प्लास्टिक चाउमीन, एक अदद तमन्चा 315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस व 2 चाकू बरामद किये हैं। पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम बिलाल पुत्र इरशाद निवासी खानपुर गुर्जर थाना गंगोह जनपद सहारनपुर, रोहित सैनी पुत्र पवन सैनी निवासी मुबारिकपुर थाना गंगोह जनपद सहारनपुर, रजत पुत्र मामचन्द निवासी सुल्तानपुर थाना चिलकाना जनपद सहारनपुर बताया है, जबकि गिरफ्तार आरोपियों का एक अन्य साथी सोनू उर्फ परवेज पुत्र नामलूम निवासी ग्राम दुमझेडी थाना चिलकाना जनपद सहारनपुर मौके से भागने में सफल रहा, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सबंध में थाना कुतुबशेर पर मुकदमा अपराध संखया 447/21 धारा 420/465/468/471 आईपीसी, मुकदमा अपराध संख्या 448/21 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट, मुकदमा अपराध संख्या 449/21 धारा 3/25 आयुध अधिनियम, मुकदमा अपराध संख्या 450/21 धारा 4/25 आयुध अधिनियम व मुकदमा अपराध संख्या 451/21 धारा 4/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्तगण को न्यायालय पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार करने वाली टीम थाना कुतुबशेर प्रभारी निरीक्षक पीयूष दीक्षित, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सूबे सिंहा, उपनिरीक्षक क्षितिज कुमार, संजय कुमार, हैड कांस्टेबल धर्म सिंह, राजीव भारद्वाज, कांस्टेबल अभिषेक, कपिल कुमार, दीपक मावी, मानवेन्द्र शामिल रहे।