बिजनौर में पुलिस पर हमला, एक दरोगा व सिपाही घायल
बिजनौर। लोगों को अब पुलिस का भी खौफ नही रहा है। निरंकुश हुए लोगों ने कोतवाली देहात में 11 दिन पूर्व हुई 13 लाख की चोरी के मामले में पूछताछ के लिए एक युवक को बुलाने गई पुलिस के ऊपर हमला बोल दिया। जिससे एक कांस्टेबल व एक दरोगा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल हुए पुलिसकर्मियों को पीएचसी में भर्ती कराया गया है। जहां से दरोगा पवन कुमार और सिपाही सोनू को गंभीर चोटों की वजह से बिजनौर के लिए रेफर कर दिया गया।
शुक्रवार को कोतवाली देहात के मौहल्ला सादात निवासी एक युवक को पुलिस पूछताछ के लिए बुलाने गई थी। इसी दौरान इकटठा हुए युवक और उसके परिवार वालों ने दरोगा पवन कुमार व कांस्टेबल सोनू के साथ गाली-गलौज व हाथापाई करते हुए लाठी-डंडों से हमला कर दिया। आरोपी युवक और परिवारजनों द्वारा किये गये सामूहिक हमले में दोनों पुलिसकर्मी गभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिसकर्मियों पर हमला किये जाने की सूचना से विभाग में हडकंप मच गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर एसओजी टीम ने पहुंचकर घायल हुए पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए पीएचसी भिजवाया। जहां गंभीर अवस्था के चलते दोनों को जिला चिकित्सालय के लिए रैफर कर दिर्या गया। एसओजी की टीम ने भागदौड करते हुए मौहल्ले के कुछ युवकों को पकड़कर अपने साथ थाने ले आई।
बाद में इस मामले को लेकर थाने पहुंचे मौहल्ले के कुछ लोगों ने पुलिस का घेराव करते हुए थाने के भीतर बैठे युवकों को जबरन छुड़ाकर ले जाने का प्रयास भी किया। पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए भीड़ को डंडे फटकार कर तितर-बितर कर दिया। मौके पर सुरक्षा के मददेनजर एसओजी टीम के साथ भारी पुलिस बल मौजूद था।