पुलिस ने दो गैंगस्टर की लगभग 78 लाख की सम्पत्ति को किया कुर्क

पुलिस ने दो गैंगस्टर की लगभग 78 लाख की सम्पत्ति को किया कुर्क

गोंडा। पुलिस कप्तान आकाश तोमर के निर्देशन में गोण्डा पुलिस ने आज बड़ी कार्यवाई करते हुए दो बदमाशों की अपराध से अर्जित की गयी लगभग 78 लाख की सम्पत्ति को कुर्क किया है पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर की इस बड़ी कार्यवाई से माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

गौरतलब है पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने ऑपरेशन गैंगेस्टर के तहत गैंगस्टरों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को दिए थे। उक्त निर्देश पर क्षेत्राधिकारी मनकापुर के निर्देशन में थाना मनकापुर पुलिस ने मु0अ0स0- 249/21, धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 बनाम- संजय जायसवाल पुत्र पलझन निवासी ददुआ बाजार मकार्थीगंज थाना कोतवाली नगर जनपद गोंडा पंजीकृत किया था। इसी परिपेक्ष्य में जिला मजिस्ट्रेट गोंडा ने संजय जायसवाल के विरुद्ध धारा-14(1) के तहत संपत्ति कुर्की आदेश पारित किया गया था। जिसके अनुपालन में आज दिनांक 29.09.2022 को क्षेत्राधिकारी मनकापुर व प्रभारी निरीक्षक मनकापुर व तहसीलदार गोण्डा के नेतृत्व में थाना मनकापुर पुलिस द्वारा गैंगस्टर संजय जायसवाल की अपराध से अर्जित ग्राम सभा इमिलिया गुरुदयाल में स्थित दो मंजिला मकान कीमत 65 लाख रूपये की सम्पत्ति कुर्क की गयी।


इसके साथ ही क्षेत्राधिकारी मनकापुर के पर्यवेक्षण में थाना मनकापुर पुलिस ने मु0अ0स0- 41/22, धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 बनाम-राम प्रकाश वर्मा पुत्र अनन्तराम निवासी ग्राम मलारी थाना कोतवाली देहात जनपद गोंडा थाना धानेपुर में पंजीकृत था। इसी परिपेक्ष्य में जिला मजिस्ट्रेट गोंडा ने राम प्रकाश वर्मा के विरुद्ध धारा-14(1) के तहत संपत्ति कुर्की आदेश पारित किया गया था। जिसके अनुपालन में आज दिनांक 29.09.2022 को क्षेत्राधिकारी मनकापुर व प्रभारी निरीक्षक मनकापुर व तहसीलदार गोण्डा के नेतृत्व में थाना मनकापुर पुलिस द्वारा गैंगस्टर राम प्रकाश वर्मा की अपराध से अर्जित ग्राम सभा मलारी में स्थित भूमि कीमत 13 लाख 73 हजार की सम्पत्ति कुर्क की गयी।



Next Story
epmty
epmty
Top