मोबाइल लूटने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने धर दबोचा
हापुड़। एसपी अभिषेक वर्मा के निर्देशन में थाना पिलखुवा पुलिस ने दो आरोपियों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा की अगुवाई में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ़्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पिलखुवा पुलिस ने मोबाइल लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसमें दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 14 मोबाइल फोन घटना में उपयोग की गई पल्सर मोटरसाइकिल एवं अवैध असलहा भी बरामद किया गया है। यह शातिर बदमाश ऑटो रिक्शा में बैठी हुई महिलाओं से मोबाइल की लूट की वारदात को अंजाम देते थे और फिर वहां से भाग जाते थे तथा चलते फिरते व्यक्तियों के फोन भी छीन कर भाग जाते थे। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम उस्मान उर्फ़ ओसामा पुत्र आरिफ और मोहम्मद उवेश पुत्र अयूब बताया है। पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति खेड़े गेट के पास खड़े हैं तभी पुलिस ने उनको धर दबोचा। पूछताछ में पता चला कि यह शातिर चोर मोबाइल चोर है जो आने जाने वाले व्यक्तियों से मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देते थे।