पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार-भारी मात्रा में माल बरामद
सहारनपुर। क्राइम ब्रांच एवं थाना गागलहेडी पुलिस ने 2 शातिर अपराधियों को किया है। गिरफ्तार किये गये बदमाशों के कब्जे से चोरी किये गये लाखों रूपये का सामान 56 मोबाईल फोन, 25 मोबाईल चार्जर, 3 टेक्सिको चार्जर, 5 ईयर लीड आई फोन, 4 डाटा केवल, 5 साडियाँ व अवैध असलहा तथा कारतूस बरामद किया गया।
रविवार को इस मामले का अनावरण पुलिस लाइन के सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि बीते मार्च माह की दिनांक 7-8 की रात्रि में पेट्रोल पम्प के सामने कपड़े की दुकान में चोरी होने पर दुकान मालिक सनबीर पुत्र जरीफ अहमद नि० सयद माजरा द्वारा थाना गागलहेडी पर लिखित तहरीर दी गई थी। जिसके सम्बन्ध में थाना गागलहेड़ी पर मु०अ०सं० 55 21 धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया था।
इसके अलावा 26 अप्रैल को यादव मार्किट कस्बा गागलहेडी में मोबाईल दुकान के मालिक अमरीश यादव पुत्र स्व0 धर्मपाल यादव निवासी खजूरी अकबरपुर थाना गागलहेडी द्वारा थाना गागलहेडी पर मु०अ०स० 113ध्21 धारा 380 भादवि पंजीकृत कराया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा उपरोक्त घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी एव बरामदगी हेतु थाना गागलहेडी व क्राइम ब्रांच को निर्देशित किया गया था।
जिसके क्रम में 22 मई को क्राईम ब्रांच एवं थाना गागलहेडी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर मण्डी तिराहा ग्राम रूपड़ी के पास से उपरोक्त घटना को कारित करने वाले 02 शातिर अभियुक्त अंकित कुमार पुत्र शलचन्द्र रूपड़ी जुनारदार थाना नागल, सहारनपुर, सचिन कुमार पुत्र राजेन्द्र निवासी रूपडी जुनारदार थाना नागल जनपद सहारनपुर को चोरी किये गये लाखों रुपये के सामान व अवैध असलहा ध् कारतूस सहित समय 13.30 बजे गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता मिली।