दो चोरों को गिरफ्तार कर पुलिस ने चार मुकदमों का किया खुलासा- माल बरामद

दो चोरों को गिरफ्तार कर पुलिस ने चार मुकदमों का किया खुलासा- माल बरामद

मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए चोरी की चार घटनाओं का खुलासा कर दिया है गिरफ्तार चोरों से पुलिस ने मालवी बरामद किया है गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली के थाना प्रभारी अक्षय शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम इलाके के सतपुर मार्ग पर चेकिंग कर रही थी बताया जाता है कि तभी मुखबिर को ने पुलिस को सूचना दी की एक गाड़ी में सवार कुछ लोग चोरी की बैटरी के साथ इधर से गुजरने वाले हैं मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने सामने से आई हुई कर को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया तो कर सवार गाड़ी कर को रोककर एक के खेतों में भागने लगे पुलिस बल पुलिस टीम ने एक के खेतों में भागने वाले चोरों का पीछा कर उन्हें उनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो भागने में फरार हो गए फरार होने में सफल हो गए पुलिस ने जिन जिन दो चोरों को गिरफ्तार किया है उनमें धर्मेंद्र कुमार पुत्र जयवीर निवासी मोहल्ला जयपुरी थाना मोदीनगर जनपद गाजियाबाद वह नितिन उर्फ हरिओमनिवासी ग्राम मसोठा थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद हैं।


जबकि उनके फरार होने वाले साथी गोपाल उर्फ रोहित निवासी मेरठ तथा कपिल निवासी मेरठ हैं पुलिस ने उनके कब्जे से आठ चोरी के बैटरी एक सोलर कंट्रोलर एक सोलर कंट्रोलर मदरबोर्ड एक तांबे का छोटा ट्रांसफार्मर एक फॉक्सवैगन वेंटो कर जिसका नंबर अप 14 बजे 4083 है बरामद की है चोरों ने प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को बताया कि उन्होंने मुजफ्फरनगर के कोतवाली नगर इलाके से दो बैटरी नई मंडी थाना इलाके से चार बैटरी छप्पर थाना इलाके से दो बैटरी तथा पुरकाजी थाना इलाके के राजकीय हाई स्कूल से सोलर कंट्रोलर कंट्रोलर तथा आदि उपकरण चोरी किए थे पुलिस से पूछताछ में पकड़े गए चोर ने घर में धर्मेंद्र ने बताया कि उसकी कस्बा मोदीनगर में बैटरी की दुकान है और वह चोरी की गई बेटियों को सस्ते दामों में खरीद कर अवैध रूप से आर्थिक लाभ कमाता था गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी अक्षय शर्मा सब इंस्पेक्टर नितिन कुमार शशि कपूर कांस्टेबल राजू सिंह तथा कांस्टेबल रईस आजम शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top