पुलिस ने दो लुटेरों को किया गिरफ्तार- ऐसे बनाई थी लूट की योजना
शामली। एसएसपी सुकीर्ति माधव के निर्देशन में थाना गढीपुख्ता पुलिस एवं सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए भारत फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारी से लूट करने वाले 2 शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से नकदी सहित 2 मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये लूट के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
एसएसपी सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाये जा रहे चोरी/लूट की घटनाओं के अनावरण एवं ऐसी वारदातों में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में थाना गढीपुख्ता पुलिस द्वारा भारत फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारी से हुई लूट की घटना में लिप्त 2 लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से लूट के 19,500/- रूपये, 02 मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपियों का नाम हर्षित पुत्र बिजेन्द्र शर्मा निवासी ग्राम बडौली माजरा थाना बडगांव जनपद सहारनपुर, शिवम उर्फ सूर्यप्रताप पुत्र शेरसिंह निवासी ग्राम खुदाबख्शपुर माजरा थाना बडगांव जनपद सहारनपुर है।
पुलिस को पूछताछ में आरोपी हर्षित पुत्र बिजेन्द्र शर्मा निवासी ग्राम बडौली माजरा थाना बडगांव जिला सहारनपुर ने बताया कि साहब मैं पहले भारत फाइनेंस मे नौकरी करता था। मुझे फाइनेंस के दौरान पैसा इकट्ठा करने व पैसा लाने ले जाने के रास्तों की अच्छी जानकारी है। दिनांक 04.02.2022 को मैनें अपनी ही कम्पनी मे काम कर रहे रजत की गांव दुल्लाखेडी मे छिपकर अपने तीनों साथियो 1. शिवम उर्फ सूर्यप्रताप पुत्र शेरसिंह निवासी ग्राम खुदाबख्शपुर माजरा थाना बडगांव जनपद सहारनपुर, 2. नीरज पुत्र गुलाब सिंह निवासी ग्राम शिमलाना थाना बडगांव जनपद सहारनपुर, 3. राजू पुत्र पवन निवासी ग्राम शिमलाना थाना बडगांव जनपद सहारनपुर को पहचान करायी व मोटर साइकिल दिखा दी थी। जब रजत दुल्लाखेडी से खेडा गदाई कलेक्शन करने गया तो मेरे तीनो साथी खेडा गदाई व कैलशिकारपुर के बीच रजवाहे की पटरी के पास चकरोड पर खडे होकर रजत का इंतजार करने लगे। जो कि खेडा गदाई से पैसे इकट्ठा कर आने वाला था। तभी मैनें व नीरज ने रजत का बैग छीन लिया था। हम तीनों मोटर साइकिल से कैलशिकारपुर व थानाभवन होते हुये अपने-अपने घर चले गये थे। छीने हुये रुपये व मोबाइल व टैबलैट बैग नीरज के पास थे। उसने हम दोनों को खर्च करने के लिये 20-20 हजार रुपये दिये थे गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना गढीपुख्ता पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों के अन्य फरार साथियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है। जिनकी गिरफ्तारी शीघ्र ही सुनिश्चित की जायेगी।
ज्ञात हो कि दिनांक 04.02.2022 को भारत फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारी द्वारा ग्राम खेडा गदई से कैश कलेक्शन करके ऊन लौटते समय कैल शिकारपुर के पास से 85,000/- रूपये, 01 मोबाइल व 01 टैबलेट को अज्ञात लुटेरों द्वारा लूट कर ले जाने की घटना के सम्बन्ध में थाना गढीपुख्ता पर लिखित तहरीर दाखिल की गयी थी। तहरीर के आधार पर थाना गढीपुख्ता पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। सूचना पर तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा घटना के अनावरण हेतु थाना गढीपुख्ता पुलिस एवं सर्विलांस टीम को निर्देशित किया गया था। गढीपुख्ता पुलिस और सर्विलांस टीम द्वारा घटना के संबंध में महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किये गये।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सर्विलांस प्रभारी उपनिरीक्षक फतेह सिंह, उपनिरीक्षक राकेश कुमार, शाहआलम, राजन पुंडीर, थाना गढीपुख्ता के हैड कांस्टेबल नरेश सिंह, कांस्टेबल रामकुमार, अंकित चौधरी सर्विलांस टीम के हैड कांस्टेबल राहुल, कांस्टेबल मनीष, मोहित शामिल रहे।